0 महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार हो रहा कम/ रिकवरी रेट पहुँचा 91 प्रतिशत/ कल राज्य में कुल ४२३७ नए मामले/अब तक संक्रमित हुए लगभग १७.४४ लाख लोग/ मृत्यु दर अब २.६३% - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार हो रहा कम/ रिकवरी रेट पहुँचा 91 प्रतिशत/ कल राज्य में कुल ४२३७ नए मामले/अब तक संक्रमित हुए लगभग १७.४४ लाख लोग/ मृत्यु दर अब २.६३%

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है। इसके लिए मनपा और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम काफी कारगर साबित हो रहे है। बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 4234 नए मामले हैं। जिनमें मुंबई से 726 मामले हैं। वही पुणे से (पिंपरी चिंचवड मिलाकर) 522 नए मामले मिले और नागपुर से 355 नए केस मिले हैं।

2707 कोराना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि मुंबई से 850 लोगों को कोरोना से राहत मिली है/ कोरोना वायरस के दोगुने संक्रमित होने की क्षमता 243 दिनों तक पहुंच गई है।

मुम्बई में अब सिर्फ 13816 संक्रमित मरीजो का इलाज अस्पतालों में चल रहा है वहीँ  पुणे से 16 हजार और 13973 मरीज  थाने शहर में इलाज करा रहे हैं। कोरोना से होनेवाले मृत्यु दर में स्थिरता आई है जो अब २.६३% रह गई है।

कल राज्य में कोरोना के चलते कुल 105 मौतें दर्ज हुई हैं जिनमे पुणे से 18 और मुम्बई से 16 मौतें हुई हैं।  एक सरकारी अधिकारी के अनुसार 16 मौतों में से 11 मरीज ऐसे रहे जिनका इलाज अन्य बीमारी के लिए पहले से ही चल रहा था।

No comments