0 महाराष्ट्र राज्य के मुंबई, नवी मुंबई , पनवेल और थाने में सभी स्कूल रहेंगे ३१ दिसंबर तक बन्द। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना के चलते लिया गया फैसला/ कुल संक्रमण मामला पहुंच रहा १८ लाख के करीब। कल ५ हजार से अधिक नए मामले। - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र राज्य के मुंबई, नवी मुंबई , पनवेल और थाने में सभी स्कूल रहेंगे ३१ दिसंबर तक बन्द। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना के चलते लिया गया फैसला/ कुल संक्रमण मामला पहुंच रहा १८ लाख के करीब। कल ५ हजार से अधिक नए मामले।

मुंबई महानगर ,नवी मुंबई ,पनवेल और थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश स्थानीय नगरपालिकाओं ने जारी कर दिया है।


आपको बता दें  कि इससे पहले राज्य की शिक्षण मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता वर्षा ताई गायकवाड में 23 नवंबर से स्कूलों की शुरुआत करने की आज्ञा दे दी थी। अब उन्होंने कहा है क्षेत्रीय स्तर पर नगर पालिका को स्कूल के फिर से शुरू होने के संदर्भ में देखना होगा। पिछले कुछ दिनों से मुंबई शहर में कोविड-19के नए मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। विदेशों में भी यूरोप के कई राष्ट्रों में दूसरी दस्तक दे दी है जिसके चलते कई जगहों पर विदेशों में फिर से लॉकडाउन करना पड़ा है।

 महाराष्ट्र देश के सबसे बड़े राज्य के रूप में कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है ।हाल ही में धार्मिक स्थलों को भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाकर पूर्णा से संबंधित नियमों को ध्यान में रखकर शुरू कर दिया गया है राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों जैसे महालक्ष्मी ,सिद्धिविनायक,  मुंबा देवी जैसे मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन प्रक्रिया के माध्यम से लोगों को एडवांस बुकिंग भी करानी पड़ रही है। 

गौरतलब हो कि दिवाली के समय लोगों ने फूल मार्केट कपड़ा मार्केट , सराफा बाजार में जमकर खरीदारी की ।इन बाजारों में भारी भरकम भीड़ भी देखने को मिली। लोग करोना कि प्रति लापरवाह नजर आए। सरकार ने इन सब चीजों को देखते हुए आशंका जताई है कि कोरोना की दूसरी लहर भी आ सकती है। इसलिए बच्चों के साथ रिस्क नहीं ले सकते ।

हालांकि राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि दसवीं और बारहवीं के एग्जाम लिए जा सकते हैं और विद्यार्थी स्कूल पहुंचने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं । मुंबई म न पा में संयुक्त आयुक्त आशुतोष सलिल ने कहा कि दिवाली के बाद के 15 दिन बहुत ही आवश्यक है  कि सावधानी बरती जाए । यह 15 दिन बहुत ही क्रिटिकल हैं। इसलिए हमने प्रतीक्षा करने की नीति बनाई है।

मुम्बई मनपा ने बीते दिनों में लगभग ९००० शिक्षकों का आर टी पीसीआर टेस्ट भी करवाया है। बीते एक सप्ताह के बाद कोरोना राज्य में फिर बढ़ने लगा है। कल राज्य में ५६४० तो मुम्बई महानगर में १०३१ नए मामले आए हैं। कल मरनेवालों की संख्या राज्य में १५५ और मुम्बई में १२ रही। अब तक कुल कोरोना संक्रमित मामले राज्य में १७ लाख ६८ हजार ६९५  आ चुके हैं। मुम्बई में  अब तक कुल संक्रमित संख्या २ लाख ७३ हजार ४८६ तक पहुंच गई है।
कोरोना के चलते मरनेवालों की संख्या राज्य में ४६ हजार ५११ तो मुम्बई महानगर क्षेत्र में यह आंकड़ा १० हजार ६३९ रहा है।

उल्लेख कर दें कि राजस्थान और हरियाणा में कल ही अब तक का सबसे बड़ा कोरोना का आंकड़ा आया है।

No comments