0 लक्ष्मी विलास बैंक की डेवलपमेंट बैंक आफ सिंगापुर में विलय की प्रक्रिया शुरू/3 साल से लगातार घाटे में रहा है यह बैंक/16 दिसंबर तक प्रतिदिन 25000 से अधिक नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक/ - Khabre Mumbai

Breaking News

लक्ष्मी विलास बैंक की डेवलपमेंट बैंक आफ सिंगापुर में विलय की प्रक्रिया शुरू/3 साल से लगातार घाटे में रहा है यह बैंक/16 दिसंबर तक प्रतिदिन 25000 से अधिक नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक/

भारत में बैंकिंग सेक्टर में एक के बाद एक बढ़ते  कर्ज के डिफॉल्ट की स्थिति से आर्थिक विपन्नता की ओर बढ़ते हुए बैंकों में लोगों की आस्था कम होती जा रही है। पंजाब महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक की बहुत अधिक कर्ज बांटने उसकी रिकवरी ना होने की खबर पिछले साल सितंबर में आई थी। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने उस पर सख्ती शुरू की। फँसा हुआ कर्ज यानी एनपीए अधिक बढ़ जाने की वजह से पीएमसी बैंक की आर्थिक स्थिति खराब हो गई ।उसके रिवाइवल पर अब भी काम चल रहा है ।

प्राइवेट सेक्टर में दिग्गज बैंक मानी जाने वाली यस बैंक की भी माली हालत खराब हुई थी और एक समय के लिए 50,000 से अधिक निकासी के लिए रिजर्व बैंक ने रोक भी लगा दी थी। रिजर्व बैंक ने यस बैंक में एसबीआई के उच्च स्तरीय अधिकारी को नियुक्त किया था। पूर्व महानिदेशक राणा कपूर को बाहर का रास्ता दिखाया था। राणा कपूर के समय यस बैंक ने उन लोगो को भी कर्ज दिया जिन्हें और कोई वित्तीय संस्थान कर्ज नही देना चाहते थे। अधिक ब्याज के चक्कर मे कपूर की रणनीति ने यस बैंक की आर्थिक स्थिति काफी खराब कर दी थी।  एसबीआई की पहल पर यस बैंक को एलआईसी, कोटक बैंक जैसे लोगों ने भी आर्थिक सहयोग दिया।
 दक्षिण भारत की अग्रणी बैंक लक्ष्मी विलास बैंक की आर्थिक स्थिति पिछले 3 साल से घाटे में चल रही है। फँसा हुआ कर्ज  यानी एन पी ए पिछले 3 सालों से उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। बैंक ने फिलहाल इंडिया बुल्स के साथ विलय करने की कोशिश भी की थी जिसे बाद में आरबीआई ने खारिज कर दिया था।

 ताजा जानकारी के अनुसार आरबीआई में लक्ष्मी विलास बैंक से प्रतिदिन अधिकतम 25000 की निकासी करने का प्रबंध किया है। इसके तहत बैंक के ग्राहक 16 दिसंबर तक प्रतिदिन 25,000 से अधिक की रकम नहीं निकाल सकेंगे ।

केनरा बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रहे टी एन मनोहरन को लक्ष्मी विलास बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है यह बैंक भारत के 16 राज्यों में फैला हुआ है जिसकी 563 शाखाएं और लगभग 974 एटीएम भी मौजूद है। लक्ष्मी विलास बैंक शेयर बाजार एक्सचेंज में लिस्टेड भी है। लक्ष्मी विलास बैंक का विलय डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर में होने जा रहा है ।प्लान के तहत डीबीएस बैंक लक्ष्मी विलास में 25 सौ करोड़ का निवेश करेगा।

 रिजर्व बैंक ने कहा लक्ष्मीविलास के पास दमदार रिवाइवल प्लान ना होने के वजह से यह फैसला लेना पड़ रहा है पर ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है ।पैसा निकासी के लिए अधिकतम सीमा सिर्फ इसलिए की गई है ताकि एक ही साथ सभी निकालने की होड़ न लगाएं।
 विशेष परिस्थिति में जैसे शिक्षा विवाह वैद्यकीय सहायता के समय आरबीआई से स्वीकृति मिलने पर ग्राहक 25000 से ज्यादा भी निकाल सकते हैं।

No comments