ठाकरे सरकार की कोरोना को लेकर चेतावनी- कोविड के नियम नही पाले गए तो करना होगा दूसरा लॉक डाउन/ दिल्ली में बढ़ते मामले, अहमदाबाद में नाईट कर्फ़्यू ने बढ़ाई मुम्बई की चिंता/राज्य में नए मामलो का ग्राफ बढ़ा/
उद्धव ठाकरे ,मुख्यमंत्री ने कल वेबिनार के जरिये जनता को संदेश दिया और कड़े शब्दों में चेताया कि यदि कोरोना से बचना है तो मास्क, हैंड सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी ,भीड़ से बचाव करना ही होगा।
उद्धव जी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर अब तक शंकाएं हैं ,वास्तविकता में अब तक हमारे पास वैक्सीन मौजूद नही है।सिर्फ सावधानी ही हमे और हमारे परिवार को कोरोना से बचा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में नए मामले अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। गुजरात मे अहमदाबाद, राजकोट समेत ४ क्षेत्रो में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्हें भी मुम्बई में नाइट कर्फ्यू लगाने के सुझाव मिले हैं ।वह यह नही चाहते क्योंकि वह जानते हैं कि इससे कुछ हासिल नही होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार ने युवा लोग उत्साहित होकर भीड़ में निकलते हैं ।बिना मास्क के अधिकांशतः लोग देखे जा रहे हैं और ये कोरोना संक्रमित होते हैं।ये युवा परिवार में बुजुर्गों को भी संक्रमित कर रहे हैं।
मेरा परिवार मेरी जवाबदारी की मुम्बई मनपा मुहिम ने घर घर पहुंचकर लोगो की जांच की है, अब भी कर रही है जिससे स्थिति नियंत्रित हुई लेकिन हमारी लापरवाही परिस्थिति बिगाड़ सकती है।
पश्चिमी देशों में फिर से लाक डाउन लगा है।
कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली ,अहमदाबाद में दस्तक दे रही है।वह नही चाहते कि महाराष्ट्र में फिर लॉक डाउन करना पड़े पर इसके लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क, शारीरिक दूरी के नियमो का पालन बेहद आवश्यक है। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
ठाकरे ने यह भी कहा कि जो कोरोना से ठीक होकर लौटते हैं ,उन्हें कोरोना के साइड इफ़ेक्ट के रूप में हृदय, फेफड़े, किडनी ,मस्तिष्क समेत कई अंगो पर इसका कुप्रभाव पड़ा है ।
मुख्यमंत्री ने जनता का दीवाली बिना पटाखों के मनाने पर धन्यवाद किया ।
कोरोना संक्रमण के चलते हाल ही में ९ वी से १२ वीं तक के लिए विद्यालय को आज से खोलने के निर्देश को रद्द किया गया है और मुम्बई, नवी मुम्बई, पनवेल, थाने में सभी विद्यालयों को ३१दिसंबर तक बंद रखने के फैसला लिया गया है।
कल राज्य में 5753 नए मामले आए और ५०लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से अब तक 17 लाख 80 हजार 208 लोग संक्रमित हो चुके हैं और ४६६२३ लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि यद्यपि धार्मिक स्थलों को शुरू कर दिया गया है पर भीड़ नही करना है, सामाजिक दूरी ,हैंड वाश, सैनिटाइजर का उपयोग करना ही होगा।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी राज्य में संभवित दोबारा लॉक डाउन की स्थिति पर बेहद चिंता व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कल शाम को दिए अपने संदेश में चेतावनी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर सुनामी की तरह हो सकती है, इसलिए सावधानी में ही बचाव है।
No comments
Post a Comment