मुम्बई मनपा के गार्डन के सबवे रास्ते गंदगी से भरे, साफ सफाई नदारद- सायन सर्कल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जन संपर्क कार्यालय के निकट गार्डन का मामला/ मनपा के स्वास्थ्य संबंधित गार्डनों के रखरखाव में लापरवाही
एक ओर जहाँ ,मुम्बई फिर से शुरू ही नही लगभग दौड़ने लगी है और लोग अब जिम, फिटनेस सेंटर में भी जा सकते हैं वहीं दूसरी ओर आम जनता के लिए मुम्बई के प्रदूषण युक्त माहौल में सिर्फ गार्डन ही ऐसा पर्याय है जहां सुबह शाम लोग टहलने जा सकते हैं।
सायन सर्कल में मनपा द्वारा ठीक ब्रिज के नीचे सुंदर गार्डन है जहां लोग लॉक डाउन से पहले टहलने आते थे लेकिन मार्च से अब तक सब ठप रहा है। अब जबकि अन्य गार्डन पूरी तरह लोगो के लिए खोल दिया गया है, ऐसे में सायन सर्कल का यह गार्डन अब तक बंद है।
गार्डन का शटर खुलवाने पर सिक्योरिटी ने गेट खोला । यहां तक आने का जो रास्ता है वह सायन सब वे है जिसके चार रास्ते हैं पर उनमें से तीन रास्तो के शटर बंद रहते हैं।
चौथा शटर जो विजय सेल्स शोरूम के निकट है वहां से ही गार्डन के लिए जा सकते हैं। सीढ़ियों से नीचे उतरते समय ही बदबू युक्त वातावरण है। फर्श गंदे पानी और कचरे से भरा पड़ा है। मनपा प्रशाशन स्थानीय एफ उत्तर विभाग और नगरसेविका वार्ड क्रमांक 172 भाजपा से श्रीमती राजेश्री शिरवडकर जी हैं जिनके कार्यक्षेत्र में यह गार्डन आता है।
दिलचस्प बात यह भी है गार्डन के लिए सबवे का दूसरा गेट भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रसाद लाड़ के कार्यालय के बिल्कुल सामने से है फिर भी यह गेट आज तक बंद ही है।
प्रशाशन से खबरे मुम्बई निवेदन करता है जनता के हितो का ध्यान रखते हुए इस विषय पर ध्यान दिया जाए।
No comments
Post a Comment