0 शिवसेना की दशहरा रैली सम्पन्न/ कोरोना काल के चलते शिवाजी पार्क के बजाय पहली बार सभागृह में हुई रैली/ महाविकास अघाड़ी सरकार को दम है तो गिराकर दिखाओ- मुख्यमंत्री ठाकरे के उद्गार/ राज्य में उद्योग, व्यवसाय की योजना में भूमिपुत्रों को प्राथमिकता/ हमे भाड़े का बाप नही चाहिए-हमारे माता पिता हमेशा इस मिट्टी में हमारे साथ, हमारे शरीर, हमारे मन मे हैं- उद्धव ठाकरे/ यदि देश का कोई भी राज्य पी ओ के कहा जाए तो यह प्रधानमंत्री की है असफलता- उद्धव ठाकरे - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना की दशहरा रैली सम्पन्न/ कोरोना काल के चलते शिवाजी पार्क के बजाय पहली बार सभागृह में हुई रैली/ महाविकास अघाड़ी सरकार को दम है तो गिराकर दिखाओ- मुख्यमंत्री ठाकरे के उद्गार/ राज्य में उद्योग, व्यवसाय की योजना में भूमिपुत्रों को प्राथमिकता/ हमे भाड़े का बाप नही चाहिए-हमारे माता पिता हमेशा इस मिट्टी में हमारे साथ, हमारे शरीर, हमारे मन मे हैं- उद्धव ठाकरे/ यदि देश का कोई भी राज्य पी ओ के कहा जाए तो यह प्रधानमंत्री की है असफलता- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना से पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की गर्मजोशिली भाषणों के बीच आज  पारंपरिक दशहरा रैली स्वातंत्र्यवीर सावरकर सभागृह में कुछ गिने चुने शीर्ष नेताओं के बीच सम्पन्न हुई।
ऐतिहासिक रूप से दशहरा के दिन शिवसेना द्वारा महान रैली का आयोजन विशाल स्वरूप में शिवाजी पार्क में आयोजित होता आया है पर इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ऐसा नही किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संजय राउत, राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता ने की। संजय ने कहा कि पिछली बार दशहरा की जनसभा में मैने कहा था कि अगली बार मुख्यमंत्री हमारी ही पार्टी से होगा और वह पक्ष प्रमुख के सामने होगा। आज पक्ष प्रमुख ही मुख्यमंत्री हैं जो अतिशय आनंद की बात है। उद्धव जी का मुख्यमंत्री होना राज्य की 11 करोड़ जनता का मुख्यमंत्री होने जैसा है।
जिस तरह राज्य में महा इस संबद्ध के साथ हमे राज्य में सत्ता प्राप्त की है, हम दिल्ली पर भी नजर रखें है और वहां भी हम काम करेंगे ।

संजय ने आगे कहा कि यह सरकार पांच वर्ष पूरे करेगी औरागे 25 वर्षों तक ऐसे ही सहयोग के साथ सरकार चलाने का करार भी हो चुका है।

शिवसेना पक्षप्रमुख एवम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने माता पिता को याद करते हुए कहा कि हमे भाड़े का बाप नही चाहिए। हमारे माता पिता इस मिट्टी में हैं, हमारे मन और शरीर मे हैं , वह हमेशा हमारे साथ हैं ।

ठाकरे ने कहा कि लोग कहते हैं शिवसेना ने वड़ा पाव के अलावा क्या दिया है? आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमे पसीने, मेहनत से कमाया पैसा मंजूर है लेकिन हरामखोरी बिल्कुल मंजूर नही है। आगामी जो भी उद्योग, व्यवसाय, रोजगार की चीजें आनेवाली  हैं। जिनमे काम के लिए उपयोगी कुशल और अकुशल दोनों वर्गों में कर्मचारियों की भर्ती होगी जिसके लिए भूमि पुत्रों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

ठाकरे ने कहा की उनकी महाविकास अघाड़ी सरकार को बने 1 साल हो गया है। लोग गिराना चाहते थे। आज वह इस मंच से यह कहते हैं कि सरकार पूरी चलेगी। कोई रोक सकता है तो रोक के दिखा दे। आप रास्ते मे जाल तो बनिए, हम किस तरह डसेंगे, यह भी दिखाएंगे।

ठाकरे ने भाजपा के बिहार के चुनावी मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के लोग कहते हैं कि राज्य के लोगो को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगे तो बाकी राज्यो ने देश का क्या बिगाड़ा है।
उद्धव ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधते हुए उन्हें काला टोपी वाले की संज्ञा दी है।

गौरतलब हो कि उद्धव ठाकरे पिछले वर्ष मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पार्टी की  पारंपरिक विजयादशमी रैली को संबोधित कर रहे थे जिसे कोरोना संक्रमण के चलते सभागार में रखा था।

No comments