अगले हफ्ते से आम मुम्बईकर करेंगे लोकल में सफर? आपदा एवम पुनर्वसन मंत्री विजय वड़ेत्तिवार का बयान/ मुम्बई लोकल पर दो दिन में हयोग फैसला/ राज्य सरकार की सिफारिश पर शुरू है विचार/
बीते दिन महाराष्ट्र शाशन में आपदा एवम पुनर्वसन प्रबंधन विभाग के सचिव किशोर राजे निम्बालकर ने पश्चिम और मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को दिए पत्र में नॉन पीक समय मे आम जनता के लिए रेलवे में सफर करने के लिए इजाजत मांगी है।
सुबह की पहली लोकल से 7.30 सुबह तक फिर 11 बजे सुबह से 4.30 बजे तक और रात 8 बजे से आखिरी लोकल तक ऐसे तीन अलग अलग समयो में आम जनता के लिए सफर के सुझाव दिए गए हैं।
आपदा, पुनर्वसन प्रबंधन मंत्री वड़ेत्तिवार ने कहा है कि अगले दो तीन दिन में इस पर फैसला आ सकता है। केंद्र मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है।
गौरतलब है कि राज्य और शहर में कोरोना के नये मामले काफी कम हो गए हैं। सावधानी पूर्वक धीरे धीरे अनलॉक 5 के तहत पिछले हफ्ते महिलाओं को रेल सफर का आदेश दे दिया गया था। हेल्थ सेन्टर भी जरूरी एहतियातों के साथ शुरू कर दिए गए हैं।
No comments
Post a Comment