आपदा प्रबंधन विभाग सचिव ने जारी किया सर्कुलर- आज से मुंबई लोकल में सभी महिलाओं को यात्रा की अनुमति /क्यूआर कोड जरूरी नहीं /सामान्य टिकट लेकर कर सकते हैं यात्रा- महाराष्ट्र सरकार का नवरात्रि पर महिला शक्ति को तोहफा
कल शाम को जारी किए गए आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री निंबालकर के द्वारा पत्र में अधिसूचना के तहत वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक को सूचित किया गया है कि सभी महिलाओं को आज 17 अक्टूबर 2020 से सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक और देर शाम 7:00 बजे से लेकर आखिरी लोकल तक यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है ।
इसके लिए किसी भी प्रकार के क्यू आर कोड की आवश्यकता नहीं होगी । महिलाएं सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकती हैं ।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र सरकार शुरू से ही इस प्रयास में थी किन लोगों को रेलवे में यात्रा करने दिया जाए लेकिन राज्य में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के चलते सरकार यह फैसला नहीं कर पा रही थी ।
(आपदा प्रबंधन सचिव-किशोर राजे निम्बालकर द्वारा महाप्रबंधक- पश्चिम एवम मध्य रेलवे, मुम्बई को दिया गया पत्र)
हालांकि रेलवे में अत्यावश्यक सेवाओं और 10% निजी बैंक के कर्मचारियों को पहले से ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है । जिसके लिए क्यूआर कोड की आवश्यकता भी निर्धारित की गई है। इस प्रकार चार लाख के आसपास यात्री अब तक रोजाना मुंबई लोकल से सफर कर रहे हैं ।
कल शाम जारी की गई अधिसूचना के अंतर्गत यह भी निर्देश दिया गया है की रेलवे अपनी सेवा बढ़ाएं। आने वाले समय में आम लोगों के लिए भी रेलवे में यात्रा करने की दिशा निर्देश पर सरकार विचार कर रही है ।
आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से मुंबई मेट्रो के भी सेवा बहाल हो चुकी है। घाटकोपर से वरसोवा जाने वाली मुंबई मेट्रो में अब तक 30% लोग ही यात्रा कर सकते हैं।
No comments
Post a Comment