0 पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त रामदेव त्यागी का कैंसर के चलते निधन 80 वर्ष की आयु में हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस - Khabre Mumbai

Breaking News

पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त रामदेव त्यागी का कैंसर के चलते निधन 80 वर्ष की आयु में हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस

पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त 1964 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री रामदेव त्यागी का कल हिंदुजा अस्पताल में कैंसर की लंबी बीमारी के चलते गुरुवार सुबह 9:00 बजे के लगभग निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे ।

रामदेव त्यागी 1993 में मुंबई दंगों के समय अपराध शाखा में संयुक्त पुलिस आयुक्त  थे और उनके नेतृत्व में दक्षिण मुंबई - मोहम्मद अली रोड स्थित  सुलेमान उस्मान बेकरी में पुलिस टीम ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी ।इस मामले में   एक सदस्यीय जस्टिस बी. एन. श्रीकृष्ण आयोग ने इन्क्वायरी की और त्यागी समेत 18 पुलिसकर्मियों को अनावश्यक गोलीबारी करने के लिए दोषी माना था।  जबकि कोर्ट में 7 लोगों पर ट्रायल   केस चला । 2001 में विशेष कार्य  दल यानी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा  त्यागी समेत18 पुलिसकर्मियों पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। श्री त्यागी समेत 9 अन्य पुलिसकर्मियों को 2003 में  न्यायालय ने बाइज्जत बरी कर दिया गया था।


श्री त्यागी  1997 में  राष्ट्रीय सुरक्षा दल (एन एस एस) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे जिसके बाद सेवानिवृत्त हुए । इसके बाद त्यागी जी ने अपनी निजी सुरक्षा कम्पनी टाइगर गार्ड प्राइवेट लिमिटेड बनाई थी।

उन्होंने योग और स्वयं सहायता पर आधारित कई किताबें भी लिखी हैं। उनकी अंतिम रचना- अनंत सफलता - अवचेतन मस्तिष्क की शक्ति सहायता से (सक्सेस अनलिमिटेड- यूजिंग पावर ऑफ सब कांशियस माइंड)  2018 में त्रिपुरा के राज्यपाल श्री डी वाई पाटिल द्वारा लांच हुई थी।


No comments