0 राष्ट्रवासियों को करेंगे आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी संबोधित- ट्विटर हैंडल पर दी खुद जानकारी। - Khabre Mumbai

Breaking News

राष्ट्रवासियों को करेंगे आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी संबोधित- ट्विटर हैंडल पर दी खुद जानकारी।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 6 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने यह जानकारी अपने पर्सनल ट्विटर पर दी । बाद में पीएमओ ट्विटर हैंडल पर इसे साझा किया गया।

कल देश मे पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के सबसे कम आंकड़े 46 हजार के लगभग आए। सितम्बर में कोरोना पीक पर था जब 90 हजार के लगभग औसतन रोज मामले आ रहे थे। एक दिन में सर्वाधिक 97 हजार नए केस का भी रिकॉर्ड बना ।

अब कोरोना की कमर टूट रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अग्रणी सदस्य डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी यह कहा कि फरवरी 2021 तक कोरोना पूरी तरह निकल जाएगा।


मोदी जी ने पूरे देश मे आधुनिक डिजिटल तरीके से सभी को तुरंत वैक्सीन दिलाने की बात पर भी जोर दिया है।

कोरोना के चलते हुए गंभीर आर्थिक परिस्थितियों के परिणाम को कम करने, उद्योग जगत को आर्थिक सहयोग के लिए पहले भी  राहतआर्थिक राशि की घोषणा की गई थी।
कल वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण  का भी बयान आया है कि केंद्र सरकार दूसरे वित्तीय सहायता देने पर भी विचार कर रही है।
पिछली बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण विकास योजना को अगले 5 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

अभी तक यह स्पष्ट नही है कि मोदी जी आज क्या संबोधन में कहेंगे पर उम्मीदे हैं ।
कदाचित वह दूसरी राहत सहायता कोष पर कुछ घोषणा कर सकते हैं। वैक्सीन की प्रगति पर भी बोलने की उम्मीद है।

No comments