0 जिम और फिटनेस सेंटर 25 अक्टूबर से खुलेंगें- ठाकरे सरकार निर्देश, कोरोना की नियमावली का करना होगा पालन।मुम्बई में अब तक ढाई लाख के करीब कोरोना मरीज/मोनो रेल भी हुई शुरू - Khabre Mumbai

Breaking News

जिम और फिटनेस सेंटर 25 अक्टूबर से खुलेंगें- ठाकरे सरकार निर्देश, कोरोना की नियमावली का करना होगा पालन।मुम्बई में अब तक ढाई लाख के करीब कोरोना मरीज/मोनो रेल भी हुई शुरू

कल शनिवार को जिम चालको के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिम, हेल्थ फिटनेस सेंटर को राज्य में 25 अक्टूबर यानी विजयादशमी के दिन से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

संचार बंदी के समय से अब तक यह बंद रहे हैं। फिटनेस सेंटर स्वास्थ्य के लिए बेहतर होते हैं पर इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का डर हो सकता है, इसलिए अब तक शुरू करने के निर्देश नही जारी किए गए थे। 

अब जबकि अनलॉक 5 के तहत राज्य भर में सभी कम्पनियां, कार्यालय, कारखाने, प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। ऐसे में जिम और फिटनेस सेंटर व्यवसाय से लगभग 50 हजार लोगों की रोजी रोटी चलती है। मुम्बई में तकरीबन 850 और राज्य में लगभग 5000 हेल्थ फिटनेस सेंटर मौजूद हैं। जिन्हें फिर सुरु करने की कई प्रस्ताव आये, अब सरकार इन्हें पुनः पटरी पर लाने जा रही है।

स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर के तहत हर घंटे जिम में प्रयुक्त हुए सामान, औजार, मशीन को निरजंतुकिकरण (डिसईन्फेक्शन) करना होगा।
रात में जिम / हेल्थ सेंटर को बंद करने से पहले हर दिन निरजंतुकीकरण करना होगा।

स्टीम बाथ, सोना, शावर, जुम्बा, सामूहिक योग आदि कोरोना वायरस नियमावली के तहत प्रतिबंधित रहेंगे। 

बता दें कि कई हेल्थ सेंटर किराए पर चलते हैं जिनका लाखो में भाड़ा, कर्ज की ईएमआई देना भारी पड़ता जा रहा है। कर्ज देने वाले बैंक इन व्यायाम शालाओं के उपकरण तक जप्त करने की बात कर रहे हैं। ऐसी बाते कल की मीटिंग में जिम चालकों ने मुख्यमंत्री से कही थीं। 

बैठक में मनपा अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे,  प्रधान सलाहकार अजोय मेहता, मनपा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खरगे, आरोग्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास , महाराष्ट्र जिम ऑनर्स असोसिएशन के निखिल राजपुरिया  आदि गणमान्य मौजूद रहे।


मुम्बई में कल भी 1791 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक संक्रमित कुल संख्या मुम्बई शहर में 2 लाख 40 हजार 339 तक हो चुकी है।
अब तक शहर में कोरोना संक्रमण से 9682 मरीजो की मौत हो चुकी है। वही अब तक 2 लाख आठ हजार निन्यानबे मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना मरीजो की संख्या दोगुनी होने की कालावधि बढ़कर 82 से दिन के बजाय अब 86 दिन हो गए हैं।

अब तक शहर में 13 लाख 40 हजार 767 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
मुम्बई में तकरीबन 9511 इमारतों को कोरोना के चलते सील(ताला) किया गया है जबकि 638 के लगभग चाल/झोपड़पट्टी इलाकों को प्रतिबंधित किया गया है।


No comments