0 राजस्थान में पुजारी बाबू लाल का परिवार ने किया अंतिम संस्कार - प्रशासन ने संविदा पर सरकारी नौकरी , पी एम आवास योजना के तहत मकान के लिए डेढ़ लाख और 10 लाख मुआवजे का दिया आश्वासन/ पूरे मामले में एसएचओ और पटवारी को किया निलंबित/ अन्य 5 अपराधियों की तलाश जारी/ मुख्य अपराधी कैलाश मीणा गिरफ्तार / पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लगाया गहलोत सरकार की व्यवस्था पर सवालिया निशान/ - Khabre Mumbai

Breaking News

राजस्थान में पुजारी बाबू लाल का परिवार ने किया अंतिम संस्कार - प्रशासन ने संविदा पर सरकारी नौकरी , पी एम आवास योजना के तहत मकान के लिए डेढ़ लाख और 10 लाख मुआवजे का दिया आश्वासन/ पूरे मामले में एसएचओ और पटवारी को किया निलंबित/ अन्य 5 अपराधियों की तलाश जारी/ मुख्य अपराधी कैलाश मीणा गिरफ्तार / पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लगाया गहलोत सरकार की व्यवस्था पर सवालिया निशान/

गुरुवार देर शाम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए पुजारी बाबूलाल वैष्णव की मृत्यु के बाद राजस्थान में सियासत बहुत ही ज्यादा गरम हो गई है। 

(मृत बाबूलाल वैष्णव)

 दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बाबूलाल वैष्णव  पुजारी जो कि करौली  जिले के बकुना गांव स्थित राधा गोपाल मंदिर में पुजारी थे। इस मंदिर के नाम 3 एकड़ जमीन  है , जो गांव वालों ने उन्हें  दी थी।  बाबूलाल वैष्णव का परिवार बहुत ही गरीब है। बाबूलाल इस जमीन पर खेती करना चाहते थे / इसके लिए उस जमीन को समतल भी करा रहे थे,  लेकिन गांव के ही कुछ गिद्ध लोगों की नजर   इस जमीन पर थी। उनका कुछ हफ्तों से जमीन पर अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था/ 

(बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाया गया, झोपड़ी भी जलकर हुई खाक)

 एक बार फिर जब गांव के दबंग अतिक्रमण करने आए तो झोपड़ी से बाहर निकलकर दौड़ते हुए बाबूलाल  ने उनका विरोध करना चाहा , ये दबंग उस जमीन पर टेंट लगा रहे थे।  अपराधियों ने  टेंट में  आग लगा दी, बाबूलाल को आग के हवाले कर दिया , बाबूलाल जिंदा जले/  गांव वालों ने बचाने की कोशिश की; तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया; शारीरिक हालत बहुत ही ज्यादा बिगड़ने से 50 वर्षीय  बाबूलाल को 175 किलोमीटर दूर जयपुर के एस एम एस अस्पताल में भर्ती किया गया जहां गुरुवार देर शाम बाबूलाल ने दम तोड़ दिया।

(शव के साथ- धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, गांव के लोग)

 एसपी मृदुल कछुआ का कहना है बाबूलाल में मृत्यु से पहले पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया । घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था, इसे बदल कर हत्या का मामला कर दिया गया है।
मुख्य अपराधी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य पांच अपराधी गायब है और सर गर्मी से उनकी तलाश जारी है।
हत्या का मामला सपोटरा पोलिस थाने में दर्ज है, मुख्य अपराधी कैलाश मीणा को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है।


 सांसद डॉक्टर मीणा, पूर्व विधायक मानसिंह ने  पीड़ित परिजनों से मुलाकात की ।धरने में परिवार के साथ रहे। शुक्रवार की रात पूरे गांव वालों ने धरना प्रदर्शन किया उनकी मांगों को पूरा न किए जाने तक पुजारी के शव का अंतिम संस्कार ना करने पर अड़े रहे।

 मांगों में प्रमुखतया, अपराधियों को सख्त से सख्त सजा,  50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा और एक सरकारी नौकरी भी शामिल है। राज्य सरकार द्वारा ₹10 लाख की मदद और एक सरकारी नौकरी का आश्वासन दिए जाने पर  पुजारी का अंतिम संस्कार कर दिया  गया है।

भाजपा के केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जलाया जाना सराकर की असफलता का एक और उदाहरण है।  गुंडाराज चल रहा है। पुलिस पर फायरिंग की जाती है। पुकिस प्रशासन भी डरी हुई है क्योंकि इन गुंडों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।

बता दे कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (एस एम एस) से शव शुक्रवार को करौली के बकुना गांव पहुंचा लेकिन पीड़ित परिवार, गांव वालों ने अंतिम संस्कार नही किया, पूरी रात शव के साथ धरना दिया था।

धरने में सांसद किरोड़ीलाल मीणा,  सांसद मनोज रोजोरिया, पूर्व विधायक मान सिंह और कई नेता भी मौजूद रहे। आस पास के गांव से सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

No comments