0 आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना राणावत - Khabre Mumbai

Breaking News

आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना राणावत

महाराष्ट्र सरकार और फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के बीच छिड़ी जुबानी जंग इस कदर तक पहुंच गई कि आज सुबह 10:35 पर मुंबई मनपा ने कंगना के बांद्रा स्थित पाली हिल क्षेत्र में मणिकर्णिका फिल्म नामक कार्यालय के गेट पर नोटिस चिपकाया,  और दोपहर में 12:00 बजे के बाद हथौड़े और जेसीबी के साथ कुछ हिस्सों में तोड़क कार्रवाई कर दी गई ।कंगना ने इस तोड़क कार्यवाही का फोटो भी शेयर किया है /


मुंबई मनपा एच वेस्ट के अधिकारियों के अनुसार कंगना ने अपने इस कार्यालय में कुछ अवैध निर्माण किए थे। जिसके लिए कल मनपा ने आकर मेज़रमेंट भी लिया था। पड़ोसी लोगों को कुछ इस लहजे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा  था कि यह जो मैडम है इसकी करतूत की वजह से सब को भुगतना पड़ेगा।

 मनपा की इस कार्यवाही को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई समझी जा रही है। आज  मुंबई एयरपोर्ट पर आने के बाद कंगना के समर्थन में करणी सेना ,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले ) के लोग, सी आई एस एफ के जवान आए/  मुंबई पुलिस की भी प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद रही / तमाम शिव सैनिकों के द्वारा काले झंडे दिखाए जाने और कंगना चले जाओ  के नारे लगने के बावजूद कंगना को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया और सुरक्षित उनके घर तक ले जाया गया ।
( मुम्बई महानगर पालिका एच वेस्ट द्वारा जारी किया गया नोटिस)

 कंगना ने वीडियो जारी कर ट्विटर के माध्यम से भावनात्मक शब्दों में कहा, " उद्धव ठाकरे ,आज मेरा घर टूटा है ;कल तेरा घमंड टूटेगा ।यह समय का पहिया है।"

दरअसल बात की शुरुआत वहां से हुई जब सुशांत सिंह राजपूत  की मौत के बाद कंगना ने यह बयान दिया था कि उन्हें मुंबई में डर लगने लगा है/ फिल्म माफिया के अलावा उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है ।

उनके इस बयान पर शिवसेना से राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा था कि हम रिक्वेस्ट करते हैं कि कंगना मुंबई में ना आए। बाद में सामना में यह लेख प्रकाशित हुआ था। कंगना ने इसे खुली धमकी समझते हुए मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से कर दी थी , जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया राज्य के कई स्थानों पर कंगना के पुतले जलाए गए।

कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के बारे में बहुत कुछ जानती हैं और वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं।

 कंगना ने बाद में यह कहा कि मुंबई उनकी कर्मभूमि है/ वह मुंबई को यशोदा मां की तरह समझती हैं और मुंबई आने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता। वह 9 तारीख को मुंबई आ रही हैं और जिस किसी को रोकना है तो रोक ले/ 

 मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान कर दी। आज उस सुरक्षा में कंगना को सही सलामत घर तक लाया गया । हिमाचल प्रदेश के मंडी बाजार से ताल्लुक रखने वाली कंगना को सुरक्षा दिए जाने के संदर्भ में वहां के गृह मंत्री ने भी आवाज उठाई थी ।

हिमाचल प्रदेश के ही शिमला में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक बंगला है जो अवैध तरीके से निर्मित है। जिस पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 2017 में नोटिस जारी किया  था ; लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । 

हाल ही में अगस्त महीने में ही प्रियंका वहां  अपने बेटे का जन्म दिवस मनाने के लिए आई थीं,  उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 

कंगना के  मुम्बई, बांद्रा स्थित कार्यालय पर आज  की  तोड़क कार्रवाई के बाद हिमाचल प्रदेश की सरकार से स्थानीय जनता ने गुहार लगाई है कि प्रियंका गांधी के  इस अवैध बंगले को तोड़ा जाए।

कंगना रनौत ने अपनी इस वीडियो में यह भी कहा कि उन्हें अच्छा लगा जो उनके साथ हो रहा है , क्योंकि इसके भी कुछ मायने हैं।  उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द पता था और आज वह इस दर्द को महसूस भी कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी और देशवासियों को जगायेंगी।

जानकारों की माने तो कंगना पर राजद्रोह का मामला  मुम्बई से सटे थाने पुलिस में दर्ज की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त उनके ड्रग्स के संबंधों पर भी जांच करने की तैयारी शुरू हो गई है।

इस तथ्य का आधार शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन द्वारा कंगना के लिए गए उस साक्षात्कार पर आधारित है जिसमे कंगना ,अध्ययन को कोकीन लेने की जिद करती हैं।
हालांकि कंगना ने दावा किया है कि यदि उनके ड्रग्स से कोई भी संबंध निकले तो हमेशा के लिए मुम्बई छोड़ देंगी।

आज  हुई  बांद्रा कार्यालय की तोड़क कार्रवाई पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया और उद्धव सरकार को कोर्ट ने फटकार भी लगाई है।
कल दोपहर ३ बजे इस पर न्यायालय सुनवाई करने जा रही है।

No comments