सी एम ठाकरे का कार्टून फारवर्ड किया तो घर मे घुसकर मारेंगे शिवसैनिक। हो जाइए सावधान। ६५ वर्षीय सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी मदन शर्मा को आई गंभीर चोटें- समता नगर, कांदिवली का मामला/
मामला कांदिवली के ठाकुर कम्प्लेक्स का है जहां ६५ वर्षीय मदन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। मदन शर्मा एक सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी हैं। २दिन पहले उन्हें किसी व्हाट्सएप ग्रुप से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कार्टून आया जिसे उन्होंने एक और ग्रुप पर फारवर्ड कर दिया जिसमें उनकी सोसाइटी के कुछ लोग शामिल थे।
शुक्रवार को पहले तो 4 बार उन्हें अलग अलग नम्बरो से फ़ोन आया ,शर्मा जी से पूछे जाने पर उन्होंने फ़ोन पर बताया कि उन्हें किसी और ग्रुप से मिला था और उन्होंने फारवर्ड किया था।
दोपहर होते ही सोसाइटी के इंटरकॉम पर खुद को शाखाप्रमुख कमलेश कदम बताते हुए शिवसैनिक ने शर्मा को सोसाइटी गेट पर आने को कहा।
शर्मा जी जब गेट पर आए तो कहां पहले से मौजूद ८-१० लोगों ने उनके साथ मार पीट की।मदन शर्मा को आंख, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस पीड़ित शर्मा को गिरफ्तार करने पहुंची।
६५ वर्षीय बुजुर्ग शर्मा के अनुसार, उनके परिवार ने तुरंत स्थानीय भाजपा विधायक अतुल भातखलकर से संपर्क किया। विधायक ने कहा कि शिवसेना सत्ता के नशे में गुंडई पर उतर आई है। कंगना के बाद अब सेवानिवृत अधिकारी को टारगेट कर रही है।
(मदन शर्मा- ६५ वर्षीय सेवानिवृत नेवी अफसर)
बाद में समता नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर शाम तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनमे शाखा प्रमुख कमलेश कदम, मांजरेकर शामिल हैं।
मदन शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा।
कंगना रनौत ने घटना को शर्मनाक बताया है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की निंदा करते हुए दोषी शिवसैनिकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
No comments
Post a Comment