0 संसदीय मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दो शिफ्ट में - सुबह राज्यसभा तो शाम को लोकसभा सत्र चलेगी। - Khabre Mumbai

Breaking News

संसदीय मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दो शिफ्ट में - सुबह राज्यसभा तो शाम को लोकसभा सत्र चलेगी।

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च को संसदीय सत्र बंद कर दिया गया था, पर भारतीय संविधान के नियम के अनुसार अगले सत्र के लिए 6 महीने से अधिक का विलंब नहीं होना चाहिए । उस लिहाज से 23 सितंबर तक सत्र  शुरू हो जाना चाहिए।


 संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए कोरोना संक्रमण होने के बावजूद 14 सितंबर से संसदीय सत्र शुरू होगा ।समय में फेरबदल किया गया है ।सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक राज्य सभा का सदन चलेगा। दोपहर में 3:00 से 7:00 तक लोकसभा का सत्र चलेगा ।

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला सदन में मौजूद रहेंगे।

पहले दिन यानी 14 सितंबर को सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक लोकसभा चलेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्यों कि पहले दिन दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे। मात्र पहले दिन ही राज्यसभा सदन दोपहर 3 बजे से शाम के 7 बजे तक चलेगी। उसके बाद प्रत्येक दिन सुबह का सत्र राज्यसभा और शाम का सत्र लोकसभा का होगा।
क्वेश्चन आवर को इस बार प्रतिबंधित किया गया है जिसमे प्रतिनिधि प्रश्न पूछते हैं। हालाँकि पूरी तरह बंद नही किया गया है। सांसद को 15 दिन का समय देना होगा ताकि उन्हें उनके प्रश्न का लिखित जवाब मिले। प्रतिदिन अधिकतम 160 प्रश्न ही लिए जा सकेंगे।

इस बार मीडिया बंधुओं को लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी द्वारा प्रसारित लाइव कवरेज पर निर्भर रहना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण के चलते सोसल डिस्टेन्स, मास्क , भीड़ को नियंत्रित रखने की बड़ी संवेदनशील जिम्मेदारी प्रशाशन पर रहेगी।

No comments