0 कृषि सम्बंधित तीनो बिलो को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी- कृषि बिल बन गए हैं कानून - Khabre Mumbai

Breaking News

कृषि सम्बंधित तीनो बिलो को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी- कृषि बिल बन गए हैं कानून

हाल ही में लोकसभा और राज्य सभा दोनों सदनों में बहुमत और ध्वनि मत से कृषि विषयक किसानों के व्यापार, उपज या उत्पादन के क्रय विक्रय संबंधी, कृषकों के  अधिक्तम और मिनिमम सपोर्ट प्राइस संबंधी  और आवश्यक वस्तुओं से संबंधित बिल जिसमे खाद्यान, तिलहन, खाद्य तेल, अनाज आदि को आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर करने का प्रावधान है, इन्हें पास किया गया है।

इन तीनो बिलो को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वीकृति मिल गई है ।
इसी मंजूरी के साथ अब ये बिल कानून बन गए हैं।

गौरतलब हो कि कृषि संबंधित इन बिलों पर कॉंग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल समेत कई राजनीतिक पक्षों ने  विरोधी रुख अपनाते हुए कई किसान संगठनों को समर्थन देकर देशव्यापी विरोध किया है।

शिरोमणि अकाली दल ने तो  इस विरोध के चलते राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन एन डी ए से अपने आप को अलग कर लिया है।

No comments