कंगना राणावत के मणिकर्णिका फिल्म्स -बांद्रा स्थित कार्यालय पर रेड करने पहुंची मुंबई मनपा की टीम / कंगना ने कार्यालय को डिमोलिश किए जाने की जताई आशंका/
कंगना राणावत ने आज ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि उनकी 15 वर्षों की अथक परिश्रम के बाद खड़ी हुई मणिकर्णिका फिल्म का कार्यालय मुंबई के बांद्रा स्थित पाली नाका क्षेत्र में मौजूद है ।
बांद्रा स्थित कंगना राणावत का 'मणिकर्णिका फिल्म्स' कार्यालय
आज यहां मुंबई महानगरपालिका के एच वेस्ट वार्ड के कुछ अधिकारियों ने अचानक दबिश दी ,मेजरमेंट लिया और उनके कार्यालय के अगल-बगल के पड़ोसियों को भी नसीहत दी कि वह जो मैडम है उसकी करतूत का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा ।
कंगना ने कहा , उनका सपना था कि जब वह फिल्म निर्माता बने तो उनका मुंबई में अपना एक कार्यालय हो । लेकिन ऐसा लगता है कि अब वह सपना टूटने जा रहा है , मुंबई मनपा मेरा कार्यालय तोड़ सकती है।
कंगना ९ नवम्बर को मुम्बई आ रही हैं, केंद्र सरकार द्वारा उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।
No comments
Post a Comment