महाराष्ट्र में दो दिवसीय मानसून विधानसभा सत्र आज से- विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले समेत कई विधायक रहेंगे अनुपस्थित। आज 9 अध्यादेश होंगे पेश।
आम तौर पर प्रायः जून में सम्पन्न होनेवाला महाराष्ट्र का मानसून सत्र इस बार राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते दो बार टल चुका है।
आज और कल दो दिन के लिए यह विधानसभा सत्र चलने जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले कोरोना ग्रसित हैं, इसलिए अब सत्र चलाने की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष नरहरी जरवल पर होगी। बता दें कि राज्य में 35 से ज्यादा मंत्री एवम विधायक कोरोना संक्रमित रहे हैं।कई ठीक भी हुए हैं।
राज्य दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार भी संक्रमित हैं।
विधायको में डर का माहौल बना हुआ है। विधायको ने लिखित रूप से कहा है कि बीमारी के चलते सत्र में भाग नही ले सकते।अधिकांशतः भाग नही लेनेवाले विधायक बुजुर्ग हैं, बीमारी से ग्रस्त हैं, या उनका इलाज चल रहा है।
हजारो की भीड़ सत्र के दौरान रहती है ,जिसे नियंत्रित रखना प्रशाशन के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है।
शनिवार और रविवार को कैम्प लगाकर सभी उपस्थित रहनेवाले विधायक और मंत्री,अन्य अधिकारियों को कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा, यह साफ कर दिया गया है कि जिनकी जांच नेगेटिव होगी, उन्हें ही सत्र में प्रवेश दिया जाएगा।
वर्ष 2020-21 में होने वाले अतिरिक्त खर्च के पूरक मांग पत्र को भी आज ही पेश किया जाएगा। 11 पुनर्स्थापना विधेयक भी आज ही पेश किए जाने की संभावना है।
No comments
Post a Comment