0 महाराष्ट्र में ३१ अक्टूबर तक बढ़ा लाकडाउन - रेस्टोरेंट , बार खुलेंगे। लोकल सेवा आम लोगो के लिए १५ अक्टूबर तक शुरू करने की उम्मीद। शिक्षण और धार्मिक संसथान रहेंगे बंद। लम्बी दूरी की ट्रेने राज्य में शुरू की जाएंगी। सेमिनार मीटिंग अनुमति के साथ अधिकतम १०० के साथ की जा सकेंगी / - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र में ३१ अक्टूबर तक बढ़ा लाकडाउन - रेस्टोरेंट , बार खुलेंगे। लोकल सेवा आम लोगो के लिए १५ अक्टूबर तक शुरू करने की उम्मीद। शिक्षण और धार्मिक संसथान रहेंगे बंद। लम्बी दूरी की ट्रेने राज्य में शुरू की जाएंगी। सेमिनार मीटिंग अनुमति के साथ अधिकतम १०० के साथ की जा सकेंगी /

कल शाम जारी हुए निर्देश के तहत महाराष्ट्र में ३१ अक्टूबर तक संचार बंदी लागु रहेगी/ हालाँकि मिशन बिगिन अगेन योजना के तहत धीरे धीरे सभी तरह की गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है/ 

 अनलॉक ५ के तहत ५ अक्टूबर से राज्य में सभी होटल, रेस्टोरेंट, बार , अन्य सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए जरुरी एसओपी यानो स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (कार्य करने की मानक नियमावली ) प्रयत्न विभाग द्वारा जल्द ही जारी होने जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री उध्हव ठाकरे की मीटिंग मुंबई में रेस्टोरेंट एसोसिएशन के दिग्गजों के साथ हुई थी।

 अनलॉक ५ के तहत , राज्य में सभी शैक्षणिक  संस्थान पूर्व की तरह बंद ही रहेंगे। किसी भी सेमिनार मीटिंग या कार्यक्रम में १०० से अधिक लोगों को अनुमति नहीं मिल सकेगी। 

 १५ अक्टूबर से सिनेमा हॉल , थिएटर भी खोले जा सकेंगे। सिनेमा हॉल  शुरू के दिन से ही अब तक बंद हैं और सिनेमा मालिकों की स्थिति भी दयनीय है , बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वजह से बुरे दौर से गुजर रही है। अधिकतर मनोरंजन के वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम जैसी व्यावसायिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही क्रियान्वित है। सिनेमा हॉल के लिए उनकी क्षमता का ५० प्रतिशत ही दर्शक लिए जाने की अनुमति है । 

 मुंबई में अधिकांश जगहों पर कारपोरेट कार्यालय खुल गए हैं और कार्यान्वयित भी हो चुके हैं। पर मुंबई में सबसे अधिक मात्रा में और लम्बे समय से टिफ़िन बॉक्स की सेवा देनेवाला डब्बावाला समूह लोकल रेल सेवा बंद होने के चलते अपनी सेवा नहीं दे प् रहे हैं। उन्हें भी अब अत्यावश्यक सेवाकर्मियों की तरह ही लोकल की इजाजत मिल गई है। गौरतलब हो की डब्बावाला ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने इस बारे में पिछले हफ्ते मनसेप्रमुख राज ठाकरे से उनके निवास दादर स्थित कृष्ण कुञ्ज पर मुलाकात कर लोकल रेलों में यात्रा की गुहार लगाई और ज्ञापन भी सौंपा था । अब सर्कार ने उनकी सुध लेते हुए उन्हें  ई लोकल ट्रेन से अपनी टीफ्फिन सर्विस देने के लिए आदेश दे दिया है। 

 आवश्यक वस्तुओं और अन्य उत्पादनो के कारखाने राज्य में खुल सकेंगे , इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। इससे लचर व्यवस्था और आर्थिक विषमता झेल रहे शक्कर कारखाने भी अब काम शुरू कर सकेंगे । 

 राज्य में लम्बी दूरी की ट्रेने शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। ऑक्सीजन उत्पादन और उसका आबंटन अब यातायात की दृष्टि से प्रतिबंधित नहीं होगा। मुंबई की ही तरह अब पुणे में भी लोकल सेवा शुरू की जाएगी । मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में लोकल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 

 आदित्य ठाकरे , पर्यावरण मंत्री ने बयां दिया है की ऐसे व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जिससे ट्रेन बंद करने की जरुरत ही न पड़े , जिसमे वयवसायिक कंपनियों, कॉर्पोरेट कार्यालयों को २४ घंटे /७ दिन शुरू रखने, लोगो के कार्यसमय में बदलाव करने जैसे कई सुझाव शामिल हैं, सरकार १५ अक्टूबर से ट्रेन सेवा सुरु करने पर विचार कर रही है ताकि आम लोगों की समस्याएं कम हो सके /

 अनलॉक ५ के तहत स्विमिंग पूल , एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की इजाजत नहीं मिली है ! स्विमिंग पूल सिर्फ खिलाडियों के लिए ही खुलेंगे। एंटरटेनमेंट पार्क स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद खुल सकेंगें।

 अतरार्ष्ट्रीय विमानों की उड़ान अभी नहीं हो सकेगी । सिर्फ गृह मंत्रालय -केंद्र सरकार की अनुमति पर खास मौके पर अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू की जा सकती है ।

No comments