0 भाजपा विधायक बदलापुर, जौनपुर - ने सड़क ठेकेदार पर केस दर्ज करने, जमा राशि जप्त करने, सड़क रिपेयर की जांच के लिखा पत्र। - Khabre Mumbai

Breaking News

भाजपा विधायक बदलापुर, जौनपुर - ने सड़क ठेकेदार पर केस दर्ज करने, जमा राशि जप्त करने, सड़क रिपेयर की जांच के लिखा पत्र।

स्थानीय बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की है और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

 (फाइल फोटो- विधायक रमेश चंद्र मिश्र- बदलापुर विधानसभा, जनपद-जौनपुर)

 विधायक रमेश मिश्र के अनुसार, पूर्व में सपा सरकार के वक़्त ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग के तहत मिले  बक्शा लोहिन्दा मार्ग -तेजीबाजार, महाराज गंज- राजाबाजार सड़क निर्माण में भारी धोखाधड़ी की। सड़क निर्माण इतनी घटिया क्वालिटी के सामान से हुआ कि सड़क पूरी तरह से खराब और टूट गई। 
इस धोखाधड़ी की शिकायत पहले भी विधायक जी कर चुके हैं। 

गौरतलब हो कि राजाबाजार- महाराजगंज की सड़क ८ किलोमीटर की है यह सड़क इलाहाबाद  और शाहगंज, बदलापुर बाजार ,तहसील स्थानीय एस डी एम कचहरी तक जाने के लिए  प्रमुख मार्ग है। यहां से सरकारी, निजी वाहन, बसें पर्याप्त मात्रा में गुजरती है और यह प्रमुख संयोजक सड़क होने के नाते व्यस्त मार्गों में से एक है। कई गांव और घनी आबादी इस क्षेत्र में बसते हैं।

(जिलाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह- जनपद जौनपुर)


अब ठेकेदार को सड़क की मरम्मत का ठेका फिर से दे दिया गया है। आरोप यह है कि सड़क के गड्ढों में गिट्टी के बजाय मिट्टी डाली जा रही है। 

मामले को संज्ञान में लेकर विधायक मिश्र ने तुरंत जिलाधिकारी को पत्राचार कर ठेकेदार पर मामला दर्ज करने, 10 प्रतिशत जमा राशि जप्त करने और उसी धन से मरम्मत कराने का निवेदन किया है। विधायक ने सड़क मरम्मत के गुणवत्ता जांच की भी विनती जिलाधिकारी से की है।


पूर्व मे इन सड़को का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत हुआ है। इसकी टी ए सी जांच भी कराई  जा चुकी है।

No comments