मिशन बिगिन अगेन के तहत अक्टूबर पहले हफ्ते से खोल सकते हैं रेस्टोरेंट , बार और इटरी सर्विस मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी हरी झंडी
महाराष्ट्र सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे ने राज्य में होटल इंडस्ट्री को अब जीवनदान देने के लिए कमर कस ली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव जी ने रेस्टोरेंट, बार ,डाइन इन, इटरी सर्विस की सेवाएं अक्टूबर पहले हफ्ते से शुरू करने का निर्देश दे रहे हैं।
हालांकि इसके लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पूर्ण रूप मिलना अभी बाकी है। शुरुआत में रेस्टोरेंट सर्विस 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हॉस्पिटैलिटी जगत से लगभग 60 लाख कर्मचारी सीधे तौर पर और 1 करोड़ 80 लाख कर्मचारी अन्य तौर पर लाभान्वित होंगे, उनकी आजीविका चल पड़ेगी जो अब तक पिछले 7 महीने से बंद पड़ी है।
आहार संस्थान (होटल, रेस्टोरेंट असोसिएशन) ने मुख्यमंत्री का आभार माना है।
हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से राज्य सरकार को एक्साइज और अन्य करो के माध्यम से लगभग 18 हजार करोड़ तक की आय होती है।
ऐसे में यह इंडस्ट्री शुरू किए जाने से सरकार को आर्थिक मोर्चे पर संभलने में भी बड़ी मदद मिल सकेगी।
रेस्टोरेंट शुरू होने पर - मास्क,सैनिटाइजर, हैंड वाश, सोशल डिस्टनसिंग आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दरअसल, इंडस्ट्री असोसिएशन ने राज्य सरकार से होटलों, रेस्टोरेंट, बार को शुरू करने के लिए काफी बार गुहार लगाई थी।
राज्य में धीरे धीरे कई गतिविधियॉं शुरू की गई हैं। होटलों में वैसे तो किचन सर्विस चालू कर दी गई है पर सिर्फ होम डिलीवरी ही हो रही है।
मिशन बिगिन अगेन अनलॉक -५ के तहत इस सेक्टर को भी अब कार्य करने की अनुमति पहले हफ्ते से दी जा रही है।
मुम्बई में हुई उद्धव ठाकरे के साथ इस मीटिंग में पुणे के रेस्टारेंट मालिक के समूह, मुम्बई ,नागपुर के रेस्तरां मालिक, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, एक्साइज सचिव वलसा नायर सिंह इत्यादि गणमान्य मौजूद रहे।
पुणे रेस्तरां एंड होटेलियर असोसिएशन(PRAHA) के अध्यक्ष गणेश शेट्टी ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा ,एस ओ पी की दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर ही इंडस्ट्री काम करेगी और लोगो की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा।
No comments
Post a Comment