उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बनेगी विश्वस्तरीय आधुनिक फ़िल्म सिटी- सीएम योगी की दिग्गज सिने कलाकारों के साथ विस्तृत चर्चा सम्पन्न।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक हजार एकड़ की जमीन पर यूपी फ़िल्म सिटी का निर्माण शुरू होने जा रहा है।
कल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों प्रमुखतः परेश रावल, अनुपम खेर, उदित नारायण, कैलाश खेर ,अनूप जलोटा, सतिश कौशिक आदि के साथ विस्तृत प्रास्ताविक रूपरेखा पर चर्चा की।
यूपी फ़िल्म सिटी में एक बड़े स्केल की फ़िल्म निर्माण में लगने वाली वह सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी, इन तरह अगले ५० वर्षों में लगनेवाली सुविधाओं का ध्यान रखते हुए फ़िल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।
योगी जी ने कहा कि यूपी पूरे विश्व को फिल्म सिटी के रूप में अत्याधुनिक उपहार देगा और राज्य में पर्यटन की लिहाज से इसकी ब्रांडिंग भी होगी। यह विश्वस्तरीय पहचान के रूप में उभरेगा।
कलाकारों ने सी एम की इस पहल को बड़ी बताते हुए विश्वास दिलाया है कि वे इस प्रयास की सफलता के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।
यूपी फ़िल्म सिटी गौतम बुद्ध नगर में हस्तिनापुर के निकट यमुना एक्सप्रेस वे के पास बनाई जाएगी। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे इंडिस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने रूपरेखा भी प्रस्तुत की है।
No comments
Post a Comment