फेडरेशन ऑफ आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का शिवाजी पार्क चैत्य भूमि पर एलगार मोर्चा /फिल्म कलाकारों , फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर टेक्नीशियन को आर्थिक सहायता के लिए सरकार से लगाई गुहार/ कोरोना कॉल में आर्थिक विषमता से गुजर रही है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री/
फेडरेशन ऑफ आर्टिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से मुंबई के शिवाजी पार्क- चैत्य भूमि में एल्गार मोर्चे का आयोजन कल बुधवार को किया गया ।
इस मोर्चे में महाराष्ट्र के कोने-कोने से विभिन्न शहरों से वीडियो ग्राफर टेक्नीशियन फोटोग्राफर वैवाहिक फोटोग्राफर, सिनेमास स्टेज शो के कलाकार सभी ने हिस्सा लिया व प्रमुख मुद्दों को उठाते हुए विशेष परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा गया कि विभिन्न प्रकार के रंगमंच के कलाकार व नाटककार कोरोना संक्रमण के काल में आर्थिक विषमताओं से जूझ रहे हैं । लाइट बिल, गाड़ी का लोन , वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा , और अन्य उपकरणों के लोन की ईएमआई भी भरना मुश्किल हो गया है। जीवन इंडस्ट्री के बंद पड़े होने की वजह से चलाना दूभर होता जा रहा है ।उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से आर्थिक मदद और काम को फिर शुरू करने देने की गुहार लगाई है।
उक्त एलगार मोर्चा में प्रमुख रूप से पंकज उदास, मेघा धडे , स्वाभिमानी रिपब्लिक पक्ष के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता मनोज संसारे, विजय पाटकर , कोली आगरी कला मंच के गायक दादूस जी, संतोष फाउंडेशन (फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर से जुड़ी संस्था) के अध्यक्ष हरीश शिवलकर, राकेश परमार, सतीश घुसाले, मजेंद्र जाधव, मुकेश चावड़ा, सुहास ठोसर, प्रमोद पाटिल , महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से से आए लोकशाहीर मंच, संगीत कला अकादमी फाइटर एसोसिएशन, आर्केस्ट्रा व आर्टिस्ट्स असोसिएशन व अन्य संस्थानों के हजारो लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
गौर तलब हो कि मनोरंजन क्षेत्र को सबसे अधिक झटका कोविड 19 की वैश्विक महामारी के बीच लगा है जहां 25 मार्च को हुए देशव्यापी संचार बंदी के बाद से ही अब तक यह इंडस्ट्री ठप पड़ी है।
बता दें कि इस इन्डस्ट्री में छोटे बड़े कई हजार कलाकार, नाटक कर, फोटोग्राफर, छायाचित्रकार, वीडियो रिकॉर्डर, स्पॉट बॉय, तकनीकी यंत्र संचालक - टेक्नीशियन, गायक आदि लोगों की आर्थिक स्थिति पिछले ६ महीनों की लॉक डाउन में पूरी तरह चरमरा गई है। एलगार मोर्चे के द्वारा राज्य और केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर भी दिए जाने की सफल कोशिश की गई है।
No comments
Post a Comment