सायन अस्पताल शव फेर बदल मामला- अस्पताल प्रशाशन ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित। किडनी निकालने की बात नकारी/ मामले की जांच जारी।
कल सुबह हुए 26 वर्ष के अंकुश सुर्वदे जो सिर में गहरी चोट लगने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। अंकुश को 28 अगस्त कोभर्ती किया गया था। कल सुबह अंकुश ने दम तोड़ दिया और शव विछेदन प्रक्रिया के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। जहां एक और हेमंत दिगंबर को मृत अवस्था मे 12 तारीख को अस्पताल परिजनों द्वारा लाया गया था जिसने फांसी लगा ली थी। मोर्चरी में हेमंत का शव भी रखा गया था।
अंकुश के परिजन कल सुबह में यह कहकर गए कि वे ४ बजे शाम तक शव लेंगे। इस बीच हेमंत के परिजनों ने मोर्चरी में अंकुश के शव को हेमंत का शव समझकर ले लिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
(सायन अस्पताल द्वारा जारी की गई घटना की वास्तविक रिपोर्ट)
इस प्रक्रिया में मोर्चरी( शव गृह) में तैनात दो कर्मचारियों को जिनकी लापरवाही से शव की अदला बदली हुई, उन्हें निलंबित कर दिया गया है ।
अस्पताल प्रशाशन ने उन पर लगे इस आरोप से इनकार कर दिया कि किसी भी तरह की किडनी निकालने का काम हुआ है।
इस आरोप को अस्पताल ने निराधार बताया है।
प्रशाशन ने यह विश्वास दिलाया है कि मामले में शामिल सभी कर्मचारियों पर जिनकी वजह से इतनी बड़ी लापरवाही हुई, उन ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशाशन ने पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
No comments
Post a Comment