२८ वर्षीय युवक की सायन अस्पताल में संदेहात्मक परिस्थिति में मौत, बॉडी अनजान लोगों को सौंपकर कराया अंतिम संस्कार/ अस्पताल परिसर में परिजनों का हंगामा/ भाजपा विधायक ने पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी से की शिकायत और मांगा न्याय।
गणेशोत्सव के दौरान सर में चोट लग जाने से घायल हुए २८ वर्षीय अंकुश गौतम सर्वदे नामक युवा को इलाज के लिए सायन अस्पताल ( लोकमान्य तिलक सर्वसाधारण रुग्णालय) भर्ती कराया गया।कल उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। आनन फानन में शव गैर परिजन को दिया , अस्पताल की वैन में शव को बगल के शमशान भूमि में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो यह जानकर होश उड़ गए ,अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
आज स्थिति से अवगत होने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक कैप्टेन तमिल सेलवन ने अस्पताल का दौरा किया। मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि अस्पताल प्रशाशन की बड़ी लापरवाही हुई है। इस घटना में आपरेशन किडनी में पाया गया जिससे प्रथमतया यह मामला किडनी चोरी का लगता है।
(सायन अस्पताल परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए- विधायक कैप्टन तमिल सेलवन)
अस्पताल ने गैर परिजन अपरिचितों को शव कैसे दिया, पुलिस प्रशाशन की एन ओ सी ली गई या नही, शमशान प्रशाशन ने एन ओ सी ली गई या पैसे के बल पर संस्कार किया गया । मरणोपरांत शरीर पर किसी भी प्रक्रिया के लिए परिजनों की स्वीकृति क्यों नही ली गई।
ऐसे कई आरोप विधायक ने लगाए हैं।
( विधायक तमिल सेलवन, विधायक कालिदास कोलम्बकर- जोन- ४ माटुंगा पुलिस उपायुक्त डॉ सौरभ त्रिपाठी)
भाजपा विधायक सायन से तमिल सेलवन ,वडाला से भाजपा विधायक कालिदास कोलम्बकर समेत कई वरिष्ठ लोगों ने मुम्बई जोन -४ के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी से मिलकर उन्हें मामले का ज्ञापन दिया और इस पूरे प्रकरण पर अस्पताल प्रशाशन के खिलाफ सख्त जांच की मांग की। उपायुक्त डॉ त्रिपाठी ने उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।
No comments
Post a Comment