0 पूर्व नौसेना अधिकारी को शिव सैनिकों द्वारा पीटे जाने पर राज्य सरकार की फजीहत / पकड़े गए ६ शिव सैनिकों को 12 घंटे के अंदर मिली जमानत/ बेटी शीतल शर्मा भाजपा विधायकों के साथ अतिरिक्त कमिश्नर ऑफिस के सामने दिया धरना- शिव सैनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग ।राजनाथ सिंह ने फोन कर मदन शर्मा का जाना हाल । मलाड के संजीवनी अस्पताल में शर्मा हैं भर्ती/ - Khabre Mumbai

Breaking News

पूर्व नौसेना अधिकारी को शिव सैनिकों द्वारा पीटे जाने पर राज्य सरकार की फजीहत / पकड़े गए ६ शिव सैनिकों को 12 घंटे के अंदर मिली जमानत/ बेटी शीतल शर्मा भाजपा विधायकों के साथ अतिरिक्त कमिश्नर ऑफिस के सामने दिया धरना- शिव सैनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग ।राजनाथ सिंह ने फोन कर मदन शर्मा का जाना हाल । मलाड के संजीवनी अस्पताल में शर्मा हैं भर्ती/

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ठाकुर कंपलेक्स कंपाउंड गेट पर पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को नीचे बुला कर उनके साथ मारपीट करने , जानलेवा कोशिश करने के बाद यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 मामला नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा से जुड़ा हुआ है जिन्होंने वर्तमान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आए एक कार्टून को दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया था ।इस घटना से बौखलाए स्थानीय शाखा प्रमुख कमलेश कदम शिवसैनिक  सहित लगभग ८-१० लोगों ने योजना के तहत मदन शर्मा को पहले तो फोन कर सिर्फ मिलकर बात करने की बात कही पर सोसाइटी में ही नीचे बुला कर उन्हें मारा-पीटा गया। इतना ही नहीं श्री शर्मा की माने तो स्थानीय समता नगर पुलिस स्टेशन से दो  कांस्टेबल शर्मा के घर पर आए और उनकी बेटी से कहा कि शर्मा जी के खिलाफ मेसेज फारवर्ड करने के संदर्भ शिकायत है उन्हें तुरंत पुलिस थाने चलना होगा ।

इसके पश्चात परिवार ने स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर को संपर्क किया और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भेजा। शाम होते होते स्थानीय समता नगर पुलिस प्रशासन में इस मामले में ६ शिव शिव सैनिकों की गिरफ्तारी की लेकिन 12 घंटे के भीतर ही  उन्हें छोड़ दिया/ 

पुलिस प्रशासन का कहना है कि धारा 325 के अंतर्गत केस दर्ज हुआ था जो कि कानूनन  जमानती धारा है । धारदार हथियार का इस्तेमाल करने पर ही धारा 326 लगाई जा सकती है। इस पूरे प्रकरण पर सिर्फ महाराष्ट्र नहीं पूरे देश से राज्य सरकार और विशेषतया शिवसेना पार्टी की बड़ी निंदा हो रही है।

 हालांकि गौरतलब हो कि अब तक पार्टी के मुखिया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे का कोई भी अधिकारिक बयान अब तक नहीं आया । कल भाजपा में विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता  प्रवीण दरेकर ने एसीपी विश्वास नांगरे पाटील से मुलाकात की। मदन शर्मा की बेटी के साथ न्याय के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायकों ने अपना समर्थन दिया और धरने में भी शामिल भी हुए। उसके बाद महाराष्ट्र गृह राज्य मंत्री राकांपा कोटे से अनिल देशमुख ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।वही उल्लेखनीय है कि पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा का इलाज मालाड के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है; उन्हें आंख में बहुत ही गंभीर चोट आई है।

कोरोना का हवाला देकर पुलिस ने दी जमानत

पुलिस अधिकारी गण की माने तो कोरोना संक्रमण महामारी दिशा निर्देशों के चलते आरोपी ६ शिवसैनिकों शाखा प्रमुख कमलेश कदम, संजय शांताराम,कृष्णा सहित अन्य को महज पांच - पांच हजार के बांड पर  मात्र चंद मिनटों में जमानत दे दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठी मदन शर्मा की बेटी शीतल शर्मा के अनुसार उन्हें डर है कि चूंकि मारने पीटने वाले शिवसैनिको को पुलिस ने चंद घंटे में छोड़ दिया है, उनके और उनके परिवार पर दुबारा हमला हो सकता है। मदन के बेटे सनी शर्मा ने भी मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।

मौके को देखकर भाजपा ने मामले की कमान संभाली है। श्री शर्मा के अनुसार, उन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में दे दिया।पुलिस और डिफेंस सेवा जनता और देश की सेवा के लिए बनी है लेकिन कुछ राजनीतिक दबाव के चलते खाकी पुलिस अपने कर्तव्य से समझौता कर लेती है।  

मदन शर्मा ने कहा कि यदि त्वरित समय रहते विधायक अतुल भतखलकर और रानी द्विवेदी ने साथ न दिया होता तो यही पुलिस जो उन्हें गिरफ्तार करने घर आई थी  वह अब तक उन्हें जेल में डाल देती और शायद बुरी तरह पीटती और आज मीडिया के बीच बयान देने के लिए वह नही बच पाते।

दोषियों के तुरंत छोड़ दिये जाने की प्रक्रिया से शर्मा जी स्तब्ध और आश्चर्य चकित हो चुके हैं।


No comments