महाराष्ट्र के नागरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव / अब तक 13 कैबिनेट मंत्री हो चुके हैं कोरोना के शिकार/ राज्य में अब तक 13 लाख के पास हुए हैं कोरोना के मरीज/ 24 घंटे में 19164 नए केस - 459 हुए मौत के शिकार/
कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि विश्व स्तर पर इससे निपटने के लिए वैक्सीन की तैयारी जोरों से चल रही है। जहां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सिरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल मुंबई की टीम अस्पताल में भी पहुंच गया है। मुंबई के नायर अस्पताल में भी वैक्सीन का टेस्ट ट्रायल किया जाना है ।एस्ट्रेजनेका दवा कंपनी द्वारा वैक्सीन के थर्ड स्टेज ट्रायल का काम शुरू हो चुका है। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने भी वैक्सीन ट्रायल का काम शुरू कर दिया है ।वहीं भारत बायोटेक लिमिटेड ने शीघ्र ही वैक्सीन की सफलता पर विश्वास दिलाया है ।
कल महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे नगरीय विकास मंत्री ने अपना कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया है ।वह अब तक राज्य के 13 में मंत्री हैं जो कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले देश के 7 सर्वाधिक करुणा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्री के साथ करुणा पर समीक्षा की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने अपने सुझाव भी मुख्यमंत्रियों को दिए हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश तमिलनाडु दिल्ली आदि शामिल हैं ।
महाराष्ट्र में अब तक 1282963 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं । 24 घंटों में 19164 मामले आए हैं ,459 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 24345 हो चुकी है, जबकि कल 24 घंटों में 17185 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक रिकवर करने वाले कुल मरीजों की संख्या 973214 तक पहुंची है ।अब महाराष्ट्र में 274993 ही सक्रिय केस हैं।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2163 नए केस आए और इस प्रकार क कुल कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या मुंबई में 192427 हो चुकी है। मुम्बई में पिछले 24 घंटो में 54 मौतें हुई हैं।
No comments
Post a Comment