0 फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुम्बई के बांद्रा स्थित आवास पर लगाई फांसी/ जांच में जुटी मुम्बई पुलिस - Khabre Mumbai

Breaking News

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुम्बई के बांद्रा स्थित आवास पर लगाई फांसी/ जांच में जुटी मुम्बई पुलिस

३४ वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आ रही है। सुशांत ने अपने बांद्रा के घर मे खुद को फांसी लगा ली, खुदकुशी के कारणों का पता लगना अब तक बाकी है।उनकी मौत की खबर घर के नौकर ने पुलिस को फोन करके दी ।

सुशांत ने छोटे पर्दे पर एकता कपूर की पवित्र रिश्ता नामक सीरियल से खूब नाम कमाया जिसमे वे अंकिता लोखंडे के सह अभिनेता रहे और पूरा सीरियल सिर्फ उन पर और अंकिता के किरदार पर ही केंद्रित रहा।

सुशांत के पाले में बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन के जरिये काई पो चे,एम एस धोनी, छिछोरे, राब्ता, केदारनाथ, शुद्ध देशी रोमांस, सोनचिडिया, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, वेलकम टू न्यू यॉर्क जैसी कई फिल्में रही।

सुशांत बहुत कम उम्र के सफल अभिनेताओं में रहे ,उनका इस तरह इतनी कम उम्र में जाना पूरी फिल्म इन्डस्ट्री के लिए बेहद बड़ी क्षति है।
मुम्बई पुलिस मौत के कारणों की तलाश में जुट गई है।

No comments