0 सायन फ्रेंड सर्कल मुंबई के सायन में कर रही गरीब विद्यार्थियों के बीच बुक वितरण-फुटपाथ के कई झुग्गी झोपड़ियों को भी दिया सहारा - Khabre Mumbai

Breaking News

सायन फ्रेंड सर्कल मुंबई के सायन में कर रही गरीब विद्यार्थियों के बीच बुक वितरण-फुटपाथ के कई झुग्गी झोपड़ियों को भी दिया सहारा

सायन फ्रेंड सर्कल मुंबई की एक सामाजिक संस्था है जिसकी ओर से इस कोरोना महामारी के बीच काफी सारे सामाजिक कार्य देखने को मिल रहे हैं। संस्था के सभी सदस्य जोर शोर से बिना थके बिना रुके समाज सेवा में अपनी आहुति कोरोनावायरस दे रहे हैं। 

पिछले दिनों सायन फ्रेंड सर्कल ने सायन पनवेल के पूर्व द्रुतगति मार्ग पर कोरोना की तस्वीर सड़क पर पेंटिंग बनाकर और उससे बचने की अपील चित्र के जरिए की थी ।इससे पहले भी दसवीं की परीक्षा के समय संस्था के सदस्य अपनी गाड़ी लेकर बस स्टॉप पर विद्यार्थियों को मुफ्त में उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। गर्मी के दिनों में ठंडे मटके पानी की व्यवस्था, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले अत्यंत गरीब लोगों को उनके घरों पर ताल पत्री मुफ्त में देने की व्यवस्था जैसे कई काम संस्था कर रही है।


 पिछले कुछ दिनों से संस्था जनता से आवाहन कर चुकी है। अपने बच्चों की किताबें दें ,जिन कक्षाओं को वे पार कर चुके हैं ।यह किताबें जरूरतमंद लोगों को दी जाएंगी, जिससे उनकी पढ़ाई पर असर नहीं होगा और मुफ्त में किताबें भी मिलेंगी । जनता का काफी सहयोग मिल रहा है। कल साइन कोलीवाड़ा के एमएमआरडीए म्हाडा कॉलोनी में इसी तरह स्वचालित बुक सेंटर रखा गया था ।जिसका उद्घाटन वडाला टीटी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री मोरे ने किया और तकरीबन 20 से 25 लोगों को उन्होंने मुफ्त पुस्तक वितरण भी किया । संस्था अब तक अपने इस अभियान के द्वारा लगभग 1500 से  2000 बच्चों को मुफ्त में किताबे दे चुकी है। 

समाजसेवी श्रवण मिश्र ने इस पूरे आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
श्रवण मिश्र ने बात चीत में बताया कि वैसे तो वह झुन्का भाकर केंद्र(खाने पीने की मिनी होटल)चलाते हैं ,लेकिन लॉक डाउन के बाद वह बंद हो गया।उन्होंने अपना समय पूरी तरह समाज सेवा में देना शुरू कर दिया। सायन फ्रेंड सर्कल का साथ मिला, उनके हर अभियान में सहयोग दिया।
श्रवण बताते हैं, दूसरों की मदद करने से मन को सुकून मिलता है, समाज के लिए कुछ अच्छा करने से अधिक और कुछ नही हो सकता।
श्रवण कई मेडिकल चेक अप शिविर में भी अपना सहयोग दे रहे हैं। 
(बाएं से- समाज सेवक श्रवण मिश्र, वडाला ट्रक टर्मिनल पोलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य सायन फ्रेंड सर्कल के  अस्थायी बुक सेंटर कार्यक्रम में -म्हाडा, एमएमआरडीए, जी टी बी नगर)

संस्था में अशोक कुर्मी,  सचिन मोरे, प्रकाश शेवाले, संजय गुप्ता, शंकर नंदी आदि ने प्रमुख रूप से अपना सहयोग दिया और समाज सेवा में अग्रसर है।

श्रवण मिश्र से 8655168141 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments