0 यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई के चुना भट्टी से कल हुआ गिरफ्तार आज होगा स्पेशल कोर्ट में पेश यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को किया जाएगा सुपुर्द - Khabre Mumbai

Breaking News

यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई के चुना भट्टी से कल हुआ गिरफ्तार आज होगा स्पेशल कोर्ट में पेश यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को किया जाएगा सुपुर्द

कल देर रात मुम्बई पुलिस  की आतंकवादी निरोधी दस्ते (ए टी एस) ने मुंबई में, सायन के निकट चूनाभट्टी से 25 वर्षीय कामरान खान को गिरफ्तार किया है।

कामरान पर आरोप है कि उसने यूपी की लखनऊ पुलिस के सोशल मीडिया सेल हेल्पडेस्क पर शनिवार की सुबह 12.३२मिनट मेसेज भेजा , जिसमे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कामरान ने अपना अपराध स्वीकार किया है।

योगी आदित्यनाथ देश के 14 वीवीआइपी में से एक हैं जिन्हें 24 घंटे एन एस जी सुरक्षा कवर प्राप्त है।

कामरान को आज मुम्बई के विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपा जाएगा।
यूपी एसटीएफ मुम्बई आ चुकी है। कामरान खान  मुंबई की एक सिक्योरटी कम्पनी में बतौर वाचमैन काम करता था और पिछले एक साल से बेरोजगार है, चूनाभट्टी में रहता है।

लखनऊ पुलिस हेल्पलाइन पर कामरान द्वारा   व्हाट्सअप संदेश आने के बाद सम्बंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और गोमती नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

 एसटीएफ, यूपी  के अधिकारी कामरान  अमीन खान के सभी सोशल एकाउंट को जांच रही है ताकि सुनिश्चित हो सके कि कही इस 25 वर्षीय कामरान का कोई आतंकी संबंध तो नही है।

No comments