0 शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा ताई गायकवाड ने की उच्च अधिकारियों से वीसी मीटिंग/ स्कूलों को शुरू करने के संदर्भ में किये कई महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन। नॉन रेड जोन में 15 जून से खुल सकते हैं स्कूल। - Khabre Mumbai

Breaking News

शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा ताई गायकवाड ने की उच्च अधिकारियों से वीसी मीटिंग/ स्कूलों को शुरू करने के संदर्भ में किये कई महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन। नॉन रेड जोन में 15 जून से खुल सकते हैं स्कूल।

राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री व धारावी से चौथी बार आमदार बनी वर्षा ताई गायकवाड अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। वर्षा गायकवाड ने कल उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की और राज्य में कोविड-19 के प्रादुर्भाव के चलते प्रभावित हुए स्कूल के संदर्भ में कई मार्गदर्शन दिए ।


वर्षा ताई ने कहा महाराष्ट्र में मुंबई पुणे आने नागपुर और 15 अन्य शहर जो रेड जोन में आते हैं यहां पर स्कूल की सेवा फिर से शुरू करने के लिए वक्त लग सकता है ।उसके लिए अन्य कई सुधारों की आवश्यकता है ।जो नॉन रेड यानी ग्रीन और ऑरेंज जॉन की श्रेणी में आते हैं वहां पर स्कूल 15 जून से खोले जाने पर विचार हो रहा है ।कई सुझावों को मद्देनजर रखते हुए स्कूल को रिओपन करने पर विचार चल रहा है। उन्होंने बताया ,एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बिठाया जाएगा। विषम संख्या वाले रोल नंबर के बच्चों को अलग समय पर और सम संख्या वाले रोल नंबर के बच्चों को दूसरे समय पर बुलाने का भी सुझाव दिया गया है। इतना ही नहीं क्लास में स्कूल का समय महाराष्ट्र राज्य में 1 सप्ताह में 48 घंटे का निर्देशित किया गया है जिससे शुरुआत में 50% घटाकर 24 घंटे का किया जा सकता है। सुबह के समय स्कूल में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। खेलकूद के पीरियड नहीं लिए जाएंगे ताकि सोशल दूरी के नियम का  पालन किया जा सके । स्कूल के लिए बस नहीं चलाई जाएंगी ।अभी तक स्कूल के द्वारा प्राइवेट बस के मैनेजमेंट से किसी तरह का इस शैक्षणिक वर्ष के लिए एग्रीमेंट नहीं बढ़ाया गया है ।

वर्षा ताई ने कहा कि जो स्कूल शहरी क्षेत्र में आते हैं उनके लिए डिजिटल शिक्षा शुरू हो गई है, वह मोबाइल और लैपटॉप पर अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं ।पर जो क्षेत्र गांव या आदिवासी क्षेत्रों में आते हैं जहां तकनीकी सुविधाएं इतनी नहीं है; लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है , उनके लिए स्कूल को फिर से शुरू करना बहुत ही अनिवार्य है नहीं तो देश के युवा भविष्य पर बेहद नकारात्मक असर पड़ सकता है।

 उन्होंने यह भी कहा एक क्लास को 1 दिन और दूसरी क्लास को दूसरे दिन बुलाने पर भी विचार किया जा सकता है । जिससे बच्चों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सके। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्गों की रिजल्ट के संबंध में उन्होंने बताया शिक्षकों को उनके घर पर ही पेपर जांचने की स्वतंत्रता दी गई है और वह इस पर काम भी कर रहे हैं । जून महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक हम माध्यमिक वर्ग का रिजल्ट घोषित कर सकते हैं।

(धारावी से कॉंग्रेस विधायिका एवम राज्य शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़)

 आपको बता दें,  कोरोना संक्रमण के चलते हैं वर्षा ताई गायकवाड ने दसवीं के आखिरी प्रश्न पत्र को रद्द करवा दिया था वहीं पहली से लेकर 9वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को आखिरी परीक्षा नहीं देनी पड़ी और उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है।

(विभिन्न शिक्षण अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात करते हुए- शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़)

No comments