0 मुंबई के गोरेगांव में सबसे बड़ा कोविड-केयर सेंटर बनकर तैयार- 1240 बेड ऑक्सीजन फैसिलिटी के साथ/2000 तक की जा सकती है बेड की संख्या 26 मई से मरीजों को दिया जाएगा प्रवेश - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई के गोरेगांव में सबसे बड़ा कोविड-केयर सेंटर बनकर तैयार- 1240 बेड ऑक्सीजन फैसिलिटी के साथ/2000 तक की जा सकती है बेड की संख्या 26 मई से मरीजों को दिया जाएगा प्रवेश

गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में पिछले कई दिनों से मुंबई मनपा द्वारा कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी जोरों से चल रही थी जो अब पूरा हो चुका है । 1240 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था के साथ यह मुंबई का अब तक का सबसे बड़ा कोरोना केयर सेंटर है।  70 नर्सिंग स्टाफ, 14 डॉक्टर भी यहां आ चुके हैं। 200 से अधिक शौचालय की व्यवस्था की गई है; महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं/  5 बड़े बड़े हॉल भी हैं। इस सेंटर का निरीक्षण खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ,अतिरिक्त आयुक्त मनपा संजीव जायसवाल जैसे बड़े अधिकारी भी करके अपना संतोष जता चुके हैं।

 मनपा के अनुसार जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या 2000 तक की जा सकती है ।मरीजों को प्रवेश 26 मई से शुरू कर दिया जाएगा । यह आम क्वारन्टीन सेंटर से अलग होगा जिन मरीजों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी जैसे डायबिटीज हाइपरटेंशन ,हार्ट आदि की तकलीफें हैं और वैसे भी  कोरोना से प्रभावित हैं उन लोगों के लिए विशेष रूप से यहां प्रवेश दिया जाएगा।

 (नेस्को एक्सहिबिशन सेंटर, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगाँव में 1240 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, सभी बीएड पर ऑक्सीजन, पंखे की व्यवस्था मौजूद है।)

इसी प्रकार एमएमआरडीए ने भी बांद्रा कुर्ला कामप्लेक्स में 1026 बेड का अस्पताल तैयार कर लिया है। महालक्ष्मी रेस कोर्स में भी 300 बेड कोरोना सेंटर बनकर तैयार है।

बतादें कि गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिखित सूचना के बाद मनपा से मुम्बई के 80 प्रतिशत के लगभग निजी अस्पतालों को आने अंदर लेने का फैसला किया है। हर मनपा वार्ड के अस्पताल में से बी एम सी 100 बेड अपने लिए आरक्षित कर रही है ताकि गरीब जनता का जों कोरोना से ग्रसित हैं उनका इलाज सहजता से हो सके।

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय वानखेड़े स्टेडियम को भी मनपा कोविड केअर सेन्टर बना रही है।

कोरोना मरीजो की इजाफा में सबसे ज्यादा भागीदारी महाराष्ट्र राज्य से ही है।यहां अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार कल भी राज्य में 2608 नए मामले आए जबकि अब तक कोरोना से राज्य में 1577 लोग मर चुके हैं और इस तरह कुल 47190 मरीज महाराष्ट्र में हो चुके हैं।
सायन से सटे धारावी में यह आंकड़ा 53 नए मामलों के साथ 1478 हो चुका है। यहां 70 हजार से अधिक मजदूर रहते हैं। मनपा आयुक्त आई एस चहल ने पदभार संभालते ही यहां का दौरा किया, घर घर थर्मल स्क्रीनिंग का काम जारी है।40 हजार से ज्यादा लोगो को क्वारन्टीन किया जा चुका है।

 पूरे देश मे मरीजो की संख्या 1 लाख 25 हजार के पार हो चुकी हैं और 51784 को डिस्चार्ज किया गया है, 3720 लोगों की मौत भी हुई है।



No comments