0 महाराष्ट्र स्थापना दिवस की साठवीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने हुतात्मा चौक पर पुष्प चक्र किया अर्पित/ गाड़ी चला कर पहुंचे मंत्रालय- किया ध्वजारोहण /कोरोना के चलते सादगी पूर्ण रहा कार्यक्रम/ मुंबई में 7500 से ज्यादा ज्यादा कोरोना के मामले /राज्य में आंकड़ा पहुंचा 11500 से ज्यादा/ कल 24 घंटे में 1008 नए मामले - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र स्थापना दिवस की साठवीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने हुतात्मा चौक पर पुष्प चक्र किया अर्पित/ गाड़ी चला कर पहुंचे मंत्रालय- किया ध्वजारोहण /कोरोना के चलते सादगी पूर्ण रहा कार्यक्रम/ मुंबई में 7500 से ज्यादा ज्यादा कोरोना के मामले /राज्य में आंकड़ा पहुंचा 11500 से ज्यादा/ कल 24 घंटे में 1008 नए मामले

कल 1 मई के दिन महाराष्ट्र राज्य गुजरात से अलग किया गया और 1 मई 1960 के दिन महाराष्ट्र की स्थापना हुई थी ।

कल 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने सुबह हुतात्मा चौक पहुंचकर भूत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुष्प चक्र भेंट किया उन्हें नमन करने के पश्चात स्वयं गाड़ी चला कर मंत्रालय पहुंचे पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने ध्वजारोहण किया कोरोना के चलते कार्यक्रम सादगी पूर्ण रहा ।प्रशासकीय अधिकारी सीमित मात्रा में ही उपस्थित रहे। मुख्य सचिव अजॉय मेहता ,मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी, मुंबई पुलिस आयुक्त, विशेष सचिव  सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। उद्धव जी ने अपने संबोधन में कहा, महाराष्ट्र का इतिहास शहीदों से भरा पड़ा है। यह शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है ।महात्मा फुले, राजर्शी शाहू का महाराष्ट्र है । यह वीर हुतात्माओं का महाराष्ट्र है।

 इस महाराष्ट्र की स्वाधीनता के लिए हमारे दादा ने भी लड़ाई लड़ी । दिवंगत शिवसेना प्रमुख जिस बीकेसी के ग्राउंड में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम लिए थे जिसमें लता दीदी आशा ताई हृदयनाथ मंगेशकर जी जैसी कई हस्तियां भी शामिल थे लता जी ने गीत भी गाया था /हमें याद है जिस गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में कई वर्ष पहले बालासाहेब में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया था । उसमें 25000 लोगों ने रक्तदान दिया था। आज महाराष्ट्र कोरोनावायरस संकट  से गुजर रहा है। हमारे पास योद्धाओं की कमी नहीं है ।बीकेसी ग्राउंड आज छावनी के रूप में तब्दील हो चुका है ।एक हजार के लगभग आइसोलेशन बेड लगाए जा रहे हैं ।ठीक उसी तरह गोरेगांव नेस्को ग्राउंड भी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया गया है ।इस महान महाराष्ट्र भूमि के मुख्यमंत्री के तौर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है ।आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री के नाते राष्ट्रीय ध्वज महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर फहराते हुए मैं अत्यंत आनंदित हो रहा हूं ।मुझे गर्व है कि मैं ऐसे गौरवमई महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री हूँ।

बता दे कि महाराष्ट्र इस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमित राज्य है यहां कल जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 1008 नए मरीज मिले जिसमें से 751 मरीज सिर्फ मुंबई है 24 लोगों की मौत हो चुकी है 15 लोग 60 वर्ष से ऊपर के लोग हैं मुंबई में करो ना संक्रमित आंकड़ा 7600 से ज्यादा तो महाराष्ट्र में 11500 से ज्यादा हो चुका है कल से पहले बीते 24 घंटे में सिर्फ 583 नए मामले आए थे । बता दें, मुंबई मनपा के 24 वार्डों में  बांटी गई है जिसमे 12 वार्ड हाई रेड जोन में आते हैं।
मनपा ने कोविड-19 की बढ़ती हुई संख्या से संज्ञान लेते हुए पहले जारी के निर्देश को रद्द किया जिसमें कहा गया था कि मनपा के कार्यालय में 50% स्टाफ के साथ काम जारी रहेगा जिसे हटाकर अब प्रशासन में 100% कर दिया है हालांकि 55 वर्ष से अधिक उम्र के मनपा कर्मियों को घर से या कार्यालय में रहकर काम करने की अनुमति दी गई हैं उन्हें फील्ड पर जाने की कोई जरूरत नहीं है ऐसा निर्देश दिया गया है 50 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे मनता कर्मचारी जिन्हें उच्च रक्तचाप निम्न रक्तचाप मधुमेह शुगर ऐसी कोई भी बीमारी यदि पहले से है तो उन्हें एक माह तक घर पर ही रहने का निर्देश दिया गया है ।

बता दें कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को भी घर पर रहने का निर्देश जारी किया गया है । गौरतलब हो मुंबई महानगर में मुख्य सुरक्षा विभाग पुलिस प्रशासन से जुड़े 52 वर्षीय और वाकोला सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन से जुड़े 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोविड-19 के चलते मृत्यु होगी गई थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी ,शिवसेना द्वारा शुरू की गई शिव शाही थाली गरीबों में संजीवनी के रूप में काम कर रही हैं ।अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है ।सरकार पांच लाख से ज्यादा मजदूरों को दोपहर और रात का भोजन, सुबह का नाश्ता दे रहे हैं ।

कई विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न पार्टियों के विधायक लोगों में राशन मास्क आर सैनिक टेबलेट,  इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने कल यह भी निर्देश जारी किया है कि अन्य राज्यों के लोग जो महाराष्ट्र में फंसे हैं और जो जाना चाहते हैं ।वह अपने लोकल पुलिस स्टेशन से संपर्क करके अपना विवरण दे सकते हैं ।लोकल पुलिस स्टेशन के अधिकारी संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त व को रिपोर्ट देंगे ।सभी जोनल पुलिस उपायुक्त डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के रूप में भी काम करेंगे ।नागरिकों को मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद यह साफ हो गया है कि जिस तरह कल तेलंगाना से झारखंड के लिए 1200 लोगों को लेकर ट्रेन चलाई गई उसी तरह देश के अन्य भागों से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जिस पर काम तेजी से चल रहा है ।

मुंबई का उपनगर दहिसर हुआ कोरोना मुक्त।

 दहिसर में कोविड-19 के तीन पंचायत मामले आए थे लेकिन अब उन्हें 15 दिन तक अस्पताल में क्वॉरेंटाइन करके और उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ कर दिया गया है इसी के साथ केतकी वाली क्षेत्र समेत दहिसर को रोना मुक्त हो गया है। उक्त तीनों कोरोनावायरस मरीजों की स्थानीय शिवसेना विधायक ने काफी मदद की थी ।

धारावी पुलिस स्टेशन के सात और वडाला पुलिस स्टेशन से 9 पुलिसकर्मी कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं ।वडाला के वरिष्ठ अधिकारी एस जे शिंदे हैं। जानकारी यह मिल रही है कि सामूहिक भोजन करने की वजह से वडाला पुलिस के पुलिसकर्मी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए। मुम्बई में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।

( मुख्यमंत्री ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए- )

राज्य में विधानपरिषद की 9 रिक्त सीटो के लिए 21 मई को चुनाव होंगे, इसी के साथ उद्धव के लिए अब खतरा टल गया है।  गौरतलब हो कि नवंबर 2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर उद्धव को विधान परिषद या  विधानसभा का सदस्य संवैधानिक तौर से होना जरूरी है, नही तो 27 मई को यह 6 महीना समाप्त होते ही  उद्धव को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता और साथ ही साथ पूरा मंत्री मंडल बर्खास्त हो जाता। कुछ दिन पहले कैबिनेट ने राज्यपाल से सिफारिश की थी उद्धव को मनोनीत कर विधान परिषद सदस्य बनाया जाए, पर राज्यपाल चुप रह गए। गंभीरता को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने  पी एम मोदी से बात की और इस मामले में दखल देने की विनती की थी।
बाद में राज्यपाल ने मुख्यचुनाव अय्योग को इस मामले से अवगत कराया , फहुनव अय्योग ने 21 मई की तारीख चुनाव के लिए निर्धारित कर दी है।
कोर्ट में दायर याचिका में यह दलील दी गई कि उद्धव पत्रकार हैं, सामना के संपादक रहे हैं, उन्हें राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि चुनाव सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए सादगी से सम्पन्न होंगे।

इसी खबर के साथ मुख्यमंत्री के इस्तीफे  की अटकलों पर विराम लग गया है।

No comments