0 मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर सुरक्षा बंदोबस्त में लगे 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित। पूरे राज्य में 342 पुलिसकर्मी कोविड-19 संक्रमित। 52 अधिकारी और 291 पुलिसकर्मी शामिल / दो हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों का टेस्ट किया जाना है/ - Khabre Mumbai

Breaking News

मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर सुरक्षा बंदोबस्त में लगे 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित। पूरे राज्य में 342 पुलिसकर्मी कोविड-19 संक्रमित। 52 अधिकारी और 291 पुलिसकर्मी शामिल / दो हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों का टेस्ट किया जाना है/

कुछ दिन पहले आई खबर के अनुसार मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे के निवास स्थान कला नगर स्थित मातोश्री बंगले  के पास चाय वाले को को रोना का संक्रमण मिला था। उसके बाद, चूँकि कई सुरक्षाकर्मी वहां से चाय भी पीते थे, इसलिए उन सब का भी टेस्ट किया गया । हाल ही में कुछ दिन पहले ससस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के निवास स्थान की सुरक्षा में तैनात किया गया था ।कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट शनिवार को आने के बाद तीन लोगों को संक्रमित पाया गया है ।



मुख्यमंत्री के बांद्रा स्थित आधिकारिक निवास स्थान वर्षा बंगले पर भी तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा रक्षकों की कोरोना जांच की गई है और वहां पर भी कुछ पुलिसकर्मियों को संक्रमित पाया गया है/ 

               (फ़ाइल फ़ोटो-मातोश्री)

बता दे कि राज्य में अब से दारोमदार पुलिसकर्मियों पर ही है/ प्रवासी मजदूरों, अन्य राज्य के नागरिकों को जिनको भी गांव जाने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है ; उन सभी में स्थानीय पुलिस वालों की भूमिका अहम है/ मसलन , एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन लेना भरना , झेरॉक्स निकालना ,पुलिस स्टेशन में सबमिट करना ,डॉक्टर वेरिफिकेशन रिपोर्ट संलग्न करना, और इन सभी दस्तावेजों का पूरा डाटा तैयार कर स्थानीय पुलिस को संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त को दिया जाना यह काफी मुश्किल काम है।

 इस काम के लिए पुलिस वालों को आम जनता की भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। कल शनिवार से ही कई स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है ।कई ऐसे भी हैं जिन्हें पढ़ना लिखना नहीं आता, ऐसे लोगों के लिए फार्म भर कर देना भी अपने आप में चुनौती से कम नहीं है /

 इस समय पूरे राज्य में 342 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19   पॉजिटिव हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस वालों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। परिमंडल ८ के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिसकर्मियों का सावधानी के तहत कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है।
वहीं ३० के लगभग पुलिस कर्मियों के कोरोना से ठीक होने की भी खबर मिली है।

No comments