0 पिछले 24 घंटे में देश में 2680 नए कोविड-19 मामले ,कुल आंकड़ा पहुंचा 49391/ जिसमें महाराष्ट्र के 15525 मरीज शामिल। मुंबई मनपा ने अपने निर्देश में किया फेरबदल- हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान मुंबई में खोली जा सकेंगी। - Khabre Mumbai

Breaking News

पिछले 24 घंटे में देश में 2680 नए कोविड-19 मामले ,कुल आंकड़ा पहुंचा 49391/ जिसमें महाराष्ट्र के 15525 मरीज शामिल। मुंबई मनपा ने अपने निर्देश में किया फेरबदल- हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान मुंबई में खोली जा सकेंगी।

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों के चलते हुए अब देश का आंकड़ा 50000 को छूने जा रहा है अब तक कल आए 2680 नए मामलों के साथ आंकड़ा 49391 तक पहुंच चुका है इसमें 33514 सब ठीक है 1694 लोगों की मृत्यु हो चुकी है पिछले 24 घंटे में 111 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 1022 लोग ठीक भी हो चुके हैं कुल 14183 यादव किए जा चुके हैं या इलाज के साथ में भेजा जा चुका है महाराष्ट्र में 15525 पहुंच चुका है 617 नए मामले आए थे गुजरात में 6245 नई दिल्ली में 5104 तमिलनाडु में 4058 और राजस्थान में अब तक 3158 कोविड-19 के मिले हैं । 1276781 लोगों का अब तक कोविड-19 सैंपल की जांच देशभर में की जा चुकी है पिछले 24 घंटे में 84835 लोगों की जांच की गई।
मुंबई मनपा आयुक्त प्रवीण परदेसी ने अपने पहले के जारी किए निर्देश में फेरबदल करते हुए कहा, मुंबई में हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों का खुलना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए स्टैंड अलोन इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर की दुकान मुंबई में खोली जा सकती हैं।

 इसके पहले दारू की दुकानों के खुलने की परमिशन दी गई थी। दो ही दिन में महाराष्ट्र से 62 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी ,लेकिन शराब लेने की होड़ में एक एक दुकान पर सैकड़ों लोगों की लाइन लगी थी और सोशल दूरी की धज्जियां उड़ाई गई । मुंबई पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।  इसे देखते हुए शराब की दुकान खोलने के आदेश को निरस्त करना पड़ा।

गौरतलब हो कि पूरे देश से परसों 3900 नए  कोरोना मामले  आए थे ।तेलंगाना ने राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉक डाउन को 29 मई तक रखने का फैसला ले लिया है। सरकार को विशेषज्ञों के द्वारा सुझाया जा रहा है  कि शराब की डिलीवरी ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जाए। दिल्ली में शराब की बिक्री पर 70% तक टैक्स बढ़ा दिया है अन्य राज्य भी 50 से 70% शराब के दाम बढ़ाने की तैयारी में है।

No comments