0 महाराष्ट्र सरकार ने एमसीए को लिखा पत्र ,ऐतिहासिक वानखेडे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी । स्टेडियम में रखे जाएंगे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग- पिछले 24 घंटे में 150 पुलिस अधिकारी हो चुके हैं संक्रमित/ साहू नगर पुलिस थाने के एपीआई अमोल कुलकर्णी की हुई कोरोना के संक्रमण से मौत / सायन अस्पताल में डेथ बिफोर एडमिशन किया गया घोषित। राज्य गृह मंत्री अनिल देशमुख, मुंबई कमिश्नर परमवीर सिंह समेत आला अधिकारियों ने दी दिवंगत कुलकर्णी को शाहू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर श्रद्धांजलि। केंद्रीय गृह विभाग महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए भेजेगा केंद्रीय सशक्त बल की नौ कंपनियां। महाराष्ट्र में अब तक 29000 से अधिक कोरोनावायरस मरीज; मुंबई में 18 हजार से अधिक। - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र सरकार ने एमसीए को लिखा पत्र ,ऐतिहासिक वानखेडे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी । स्टेडियम में रखे जाएंगे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग- पिछले 24 घंटे में 150 पुलिस अधिकारी हो चुके हैं संक्रमित/ साहू नगर पुलिस थाने के एपीआई अमोल कुलकर्णी की हुई कोरोना के संक्रमण से मौत / सायन अस्पताल में डेथ बिफोर एडमिशन किया गया घोषित। राज्य गृह मंत्री अनिल देशमुख, मुंबई कमिश्नर परमवीर सिंह समेत आला अधिकारियों ने दी दिवंगत कुलकर्णी को शाहू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर श्रद्धांजलि। केंद्रीय गृह विभाग महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए भेजेगा केंद्रीय सशक्त बल की नौ कंपनियां। महाराष्ट्र में अब तक 29000 से अधिक कोरोनावायरस मरीज; मुंबई में 18 हजार से अधिक।

महाराष्ट्र राज्य इस समय देश के सबसे बड़े राज्य के रूप में कोविड-19 का शिकार हो चुका है। यहां 29103 मामले अब तक कोविड-19 के पहुंच चुके हैं ।जबकि मृतकों की संख्या 1068 हो चुकी है। मुंबई में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17512 है। कल शुक्रवार को ही 34 मरीजों की मौत हो गई थी, मुंबई में अब तक कुल 655 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मनपा प्रशासन शहर की स्थिति को नियंत्रण में करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है ।

इसी कड़ी में प्रशासन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है  कि ऐतिहासिक चर्च गेट स्थित वानखेडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेंटर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ।इसमें उन लोगों को रखा जाएगा ,जो कोविड-19 संख्या में मरीजों के संपर्क में आए हैं लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं है ।

        मुम्बई  का वानखेड़े स्टेडियम

 आपको बता दें ,पिछले 24 घंटे में 150 पुलिस अधिकारियों की कोरोनावायरस सकारात्मक रिपोर्ट आई है। महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के संक्रमण का आंकड़ा 1153 हो चुका है , जिसमें 127 अधिकारी और 1026 पुलिस कांस्टेबल हैं। अब तक 9 पुलिस वालों की कोरोनावायरस से मौत हुई है  जबकि 174 पुलिस वाले ठीक भी हुए हैं / मुंबई में आज शनिवार को 41 नई मौत और 844 नए मामले आने के साथ महानगर में कोविड-19 का आंकड़ा 18396 हो चुका है ,जबकि कुल मृतकों की संख्या 196 हो चुकी है और 4806  संक्रमित मरीजों को ठीक किया जा चुका है या अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है।

2 दिन पहले साहू नगर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अमोल कुलकर्णी का स्वब सैंपल सायन अस्पताल में भेजा गया था, आज सुबह में जानकारी मिली कि कुलकर्णी घर पर बेहोश अवस्था में हैं /उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें डेथ बिफोर एडमिशन घोषित कर दिया ,उनकी सैंपल की जांच पॉजिटिव निकली है। पुलिस महकमे में यह एक और मौत ने सनसनी मचा दी है। श्री कुलकर्णी सायन के प्रतीक्षा नगर में रहते थे।बीते कुछ दिनों से सर्दी बुखार से पीड़ित थे।बुधवार को उनकी सायन अस्पताल में  जांच भी की गई और आज ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी थे।

 एपीआई -  दिवंगत अमोल कुलकर्णी, शाहू नगर पुलिस थाने

 गृह मंत्री अनिल देशमुख श्रध्धांजली  देते हुए

 राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह समेत कई आला अधिकारी साहू नगर पुलिस स्टेशन में दिवंगत श्री कुलकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे इस अवसर पर गृहमंत्री देशमुख में पुलिस वालों को हिम्मत से काम लेने ,कर्तव्य परायण रहने और कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार लोगों में इसका पालन कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का जिक्र किया। पुलिस वालों को धन्यवाद भी दिया। करोना काल मे वे अपनी ड्यूटी 24 घंटे निभा रहे हैं।


 गौरतलब हो, महाराष्ट्र में धारावी पुलिस स्टेशन से भी ९ अधिकारी, वडाला पुलिस स्टेशन से 11 पुलिसकर्मी भी  संक्रमित पाए गए हैं।

 हाल ही में परसों रात की घटी वारदात में पुलिसकर्मी अंटॉप हिल पुलिस के  असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 2 कॉन्स्टेबल  ,राज्य राखीव बल के सिपाही भी पेट्रोलिंग पर थे/ इस बीच कोकरी आगार के गरीब नवाज नगर स्थित सड़क पर 50 से 60 लोग बिना मास्क के मौजूद थे ;बिना किसी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वे लोग  लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने जब उनसे मास्क न लगाने का कारण पूछा और घर में रहकर संचार बंदी के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया/ उनमें से 15 से 17 लोग अपने घरों में से धारदार हथियार तलवार लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिए। मौके से तुरंत निकले ४ पुलिसकर्मी जो घायल हो चुके थे उनका इलाज  गैलेक्सी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने 15 से 17 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश सरगर्मी से जारी है ।सभी अभियुक्त घटनास्थल से फरार हो चुके हैं ।

( बाएं से  प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रसाद लाड़, विधायक कालिदास कोलम्बकर, विधायक प्रवीण दरेकर, विधायक कैप्टेन तमिल सेल्वन, विधायक व मुम्बई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा मीडिया से बात करते हुए- अन्टोप हिल पुलिस थाने )


इस घटना पर रोष जताते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा स्थानीय भाजपा विधायक तमिल सेलवन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रसाद लाड़, विरोधी पक्ष नेता - विधान परिषद  एवम संचालक मुम्बई बैंक - प्रवीण दरेकर, वडाला  से भाजपा विधायक कालिदास कोलम्बकर, सायन कोलीवाड़ा संगठन मन्त्री राजेश शिरवड़कर ने पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत राजे एवं सहायक पुलिस आयुक्त माटुंगा विभाग से मुलाकात की व दोषियों को हर हाल में सजा देने का पुरजोर समर्थन किया है।

अंटोप हिल पुलिस स्टेशन के सिनियर प्रशांत राजे और एसीपी भरत भोईटे से बात करते हुए  भाजपा विधायक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल 

क्रमशः बाएं से-  कालिदास कोलम्बकर, प्रवीण दरेकर, एसीपी भरत भोईटे, सीनियर पुलिस निरीक्षक प्रशांत राजे, मंगल प्रभात लोढ़ा, कैप्टेन तमिल सेल्वन, राजेश शिरवडकर 

गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती अंटोप हिल पुलिस कर्मियों से मुलाकात करते हुए भाजपा विधायक प्रसाद लाड़

No comments