0 मुंबई के धारावी में बढ़ता कोरोना का प्रसार। अब तक 1145 केस धारावी में दर्ज/ कल 84 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की हुई मौत / मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध चुने गए विधान परिषद सदस्य / केंद्रीय गृह मंत्रालय से लगाई गुहार - मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा चालू की जाए/ लाखों अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को मिलेगा सहारा , सिर्फ आई कार्ड धारक ही कर सकेंगे रेल यात्रा ।अवैध लोगों की रेलवे में प्रवेश वर्जित । वर्ल्ड बैंक भारत को 75 अरब रुपए की देगा मदद। अमेरिका ने भी कोरोना से लड़ने के लिए भारत को वेंटिलेटर देने का रखा प्रस्ताव। - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई के धारावी में बढ़ता कोरोना का प्रसार। अब तक 1145 केस धारावी में दर्ज/ कल 84 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की हुई मौत / मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध चुने गए विधान परिषद सदस्य / केंद्रीय गृह मंत्रालय से लगाई गुहार - मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा चालू की जाए/ लाखों अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को मिलेगा सहारा , सिर्फ आई कार्ड धारक ही कर सकेंगे रेल यात्रा ।अवैध लोगों की रेलवे में प्रवेश वर्जित । वर्ल्ड बैंक भारत को 75 अरब रुपए की देगा मदद। अमेरिका ने भी कोरोना से लड़ने के लिए भारत को वेंटिलेटर देने का रखा प्रस्ताव।

मुंबई के धारावी में कोविड-19 का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 1145 मामले सामने आ चुके हैं । कल 84 नए मामलों के साथ 53 लोगों के मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। धारावी मुंबई की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी का इलाका माना जाता है ।60000 से ज्यादा मजदूर यहां रहते हैं ।प्रतिदिन वेदांता फाउंडेशन, बिहार फाउंडेशन जैसी कई समाजसेवी संस्थाएं, मनपा समेत हजारों फूड पैकेट  वितरण दोनों समय कर रहे हैं । कई सामाजिक केंद्रों को कोरनटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है । अब तक हजारों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 

उद्धव ठाकरे महा विकास आघाडी के द्वारा चार उम्मीदवारों के नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब निर्विरोध विधान परिषद सदस्य के रूप में चुन लिए गए हैं। उनके साथ ही 8 अन्य सदस्यों को भी विधान परिषद में मौका मिल गया है। उनके मुख्यमंत्री पद के बरकरार रहने का भी समाधान हो गया है । 

कल केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपने भेजे गए प्रस्ताव में उन्होंने गुहार लगाई है कि मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा को शुरू किया जाए ।जितनी जल्दी हो सके रेल चालू कीजिए क्योंकि लाखों की संख्या में अत्यावश्यक सेवा से जुड़े हुए लोग बाधित हो रहे हैं। उनके प्रतिदिन आवागमन के लिए ट्रेन बहुत बड़ा सहारा है। रेलवे प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी अवैध व्यक्ति को रेलवे प्रीमाइश के अंदर प्रवेश न करने  दिया जाए। 

कल शरद पवार जी संगठित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ,शिवसेना नेताओं और उद्धव ठाकरे के बीच हुए संवाद में परस्पर विरोध प्रकट किया गया  है ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हम लंबे समय तक लॉक डाउन को नहीं खींच सकते जबकि वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह कहा , लॉक डाउन की वजह से ही अब तक महाराष्ट्र में भले ही कोविड-19 की संख्या ज्यादा है, पर कंट्रोल में है। एक बार यदि इतनी जल्दी लॉक् डॉउन हटाया गया तो कोविड-19 के मरीजों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ जाएगी और कंट्रोल करना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि राज्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भी अच्छी स्थिति में नहीं है। 

बता दें कि मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स वर्ली , बीकेसी एमएमआरडीए ग्राउंड और गोरेगांव ग्राउंड में अस्थाई अस्पताल बनाया गया है | वर्ली में 500 बेड, बीकेसी में एम एम आर डी में 1008 बेड का अस्पताल बनाया गया है।


कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी में अब तक 45 लाख लोगों को पूरे विश्व से अपनी चपेट में लिया है। 305000 से ज्यादा अब तक कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है ।भारत में मौत का आंकड़ा 27 सौ से ज्यादा हो चुका है। हम वैश्विक स्तर पर  कोविड-19 के मरीजों की संख्या के आधार पर 82 हजार से ज्यादा मरीजो के साथ 11 में स्थान पर हैं। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल एंड रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने जून-जुलाई में कोविड-19 मरीजों की संख्या तीव्र गति से फैलने के आसार हैं ।इसलिए सरकार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगी हुई है। 

मनपा में इकबाल सिंह चहल को नया आयुक्त बनाने के बाद श्री शहर में 11 अतिरिक्त आयुक्तों को उनका अकाउंटेबिलिटी के हिसाब से स्वतंत्र कामकाज दे दिया है ।इसके पहले सभी अतिरिक्त आयुक्त के बीच समन्वय की कमी थी ।और कामों को लेकर ठीक तरह से बटवारा ना होने के कारण लोग आशंकित भी थे। आईएएस चहल ने पद संभालने के पहले ही दिन नायर अस्पताल और धारावी के विष्णु नगर , शास्त्री नगर जैसे इलाकों का प्रत्यक्ष रूप से दौरा किया था । आईएएस चहल 1978 के बैच के आईएएस अधिकारी हैं।


 महाराष्ट्र से हजारों मजदूरों का पलायन विभिन्न राज्यों के लिए हो चुका है। लोग ऑटो , टैक्सी, ट्रक , टेंपो में आदमी बिना किसी तरह का सामाजिक दूरी बनाए यहां से पलायन करने में ही अपनी समझदारी समझ रहे हैं। बहुत से मजदूर हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल चलने पर मजबूर हैं ।कई मजदूरों से यह भी जानकारी मिली कि उनका काम बंद हो जाने के बाद प्रत्यक्ष  उनके पास अब पैसा नहीं बचा है। वह खाना खरीद कर नहीं खा पा रहे हैं। उनके सामने रहने की भी समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए किसी भी तरह से वह अपने गांव पहुंचना चाहते हैं ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीते दिनों अंतर राज्य स्टेट ट्रांसपोर्ट बसों में मजदूरों से किराया ना लेने का प्रावधान किया गया। मजदूर एसटी बसों में मुफ्त में यात्रा करके अपने घर पहुंच सकते हैं ।

 केंद्र सरकार ने 22 तारीख से विशेष ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है ।जिसकी बुकिंग 15 मई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शुरू की गई। इसमें 100 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट नहीं दिए जाएंगे। किसी तरह का तत्काल टिकट उपलब्ध नहीं किया जाएगा।

No comments