0 पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेशों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात। 15 मई तक सभी मुख्यमंत्रियों से संचार बंदी पर मांगी सलाह। लॉक डाउन मई के आखिर तक बढ़ाने की कई राज्यों के सुझाव। महाराष्ट्र में आज 12 सौ से अधिक नए केस ।36 लोगों की मौत। आंकड़ा 23000 के पार - Khabre Mumbai

Breaking News

पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेशों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात। 15 मई तक सभी मुख्यमंत्रियों से संचार बंदी पर मांगी सलाह। लॉक डाउन मई के आखिर तक बढ़ाने की कई राज्यों के सुझाव। महाराष्ट्र में आज 12 सौ से अधिक नए केस ।36 लोगों की मौत। आंकड़ा 23000 के पार

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काफी देर तक राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों से लंबी बातचीत की। बिहार केरला छत्तीसगढ़ तमिलनाडु महाराष्ट्र गुजरात दिल्ली कर्नाटक समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहे। केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने सुझाव दिया रेड जोन को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों की अपने स्तर पर समीक्षा करते हुए राज्य सरकार को लॉक डाउन से संबंधित फैसले लेने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। रेड जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाया जाना चाहिए। सुविधा के अनुसार थ्री व्हीलर ऑटो भी चलने चाहिए, जिसमें यात्रियों के निश्चित संख्या भी होनी चाहिए । बहुत से राज्यों ने 12 तारीख से चलने वाली ट्रेनों का विरोध किया  है ।केरल के मुख्यमंत्री के अनुसार लोगों को राज्य सरकार के द्वारा चयनित किए हुए नियमानुसार नागरिकों को ट्रेन के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा नहीं लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए मई अंत तक बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। जिस तरह से प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव में पलायन कर रहे हैं उससे दोनों राज्यों में आने वाले समय में मुसीबत हो सकती है।

 जहां से जा रहे हैं वहां लॉक डाउन खोलने के बाद सभी क्षेत्रों में मजदूरों की कमी होगी जिसका व्यापक असर पड़ेगा। जहां जा रहे हैं वहां पर भी कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा । प्रधानमंत्री जी ने कहा केंद्र के निर्देश अनुसार प्रतिदिन  विस्जहेश श्रमिक ट्रेन मजदूरों के लिए चलाई जा रही  है। लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 1200 के बजाय 1700 मजदूरों को अब ट्रेन के माध्यम से भेजा जाएगा ।और प्राथमिक और अंतिम स्टेशन के अलावा रास्ते में तीन अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेन को रोका जाएगा ।गंतव्य पर पहुंचने के बाद कम से कम 1 हफ्ते का क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

 गौरतलब हो कि आज शाम से ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई है। दिल्ली से  15 विशेष वातानुकूलित ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। इन ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस के किराए के सम कक्ष  रखा गया है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमण में लगातार वृद्धि होती जा रही है आज 1236 नए कैसेट और 36 सरकारी आंकड़ा की 23 हजार से ज्यादा सिर्फ  महाराष्ट्र में हो चुका है।

 आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने विधान परिषद की उम्मीदवारी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन भरा उक्त अवसर पर उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और उनकी पत्नी भी मौजूद थी ।


गौरतलब हो कि राज्य में 21 मई को विधान परिषद की 9 सीटों के लिए मतदान होना है जिसका चुनाव विधानसभा के 288 सदस्य करेंगे भाजपा के चार कांग्रेस से उम्मीदवार का नामांकन भरा गया है । 

उद्धव ठाकरे का कार्यकाल 27 मई को संवैधानिक रूप से समाप्त हो जाएगा। 28 अक्टूबर को वे मुख्यमंत्री बने थे , 6 महीने के अंदर उन्हें राज्य के दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य हो गया था।

No comments