नवनियुक्त मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने किया मुंबई सेंट्रल स्थित नायर हॉस्पिटल और धारावी की झुग्गी बस्ती का दौरा। आज महाराष्ट्र में 1165 नए मरीज। 20 हजार का आंकड़ा हुआ पार। मुम्बई में 27 नए कोरोना मरीजो ने दम तोड़ा।
कल देर शाम को ही मुंबई मनपा आयुक्त का पदभार संभालने वाले नागरी विकास विभाग से ट्रांसफर किए गए श्री इकबाल सिंह चहल ने आज सुबह से ही मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल का दौरा किया।
वह अति दक्षता विभाग में पूरे ड्रेसिंग के साथ मौजूद रहे। इस वक्त मुंबई मनपा पश्चिम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ,अस्पताल के डीन डॉक्टर मोहन जोशी और कई आला अधिकारी मौजूद थे ।श्री चहल ने अस्पताल में उपलब्ध कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की संख्या की जानकारी ली। डॉक्टर और नर्सों की स्थिति ,प्रसूति विभाग से संबंधित आरक्षित बेड इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया और कोविड-19 से निपटने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद ही इस समय मुंबई में सबसे अधिक कोरोना ग्रसित विश्व की सबसे बड़ी झुुुग्गी धारावी में आयुक्त महोदय मुकुंद नगर क्षेत्र में रहिवासियों से मिले, उनका हाल जाना ,उनकी समस्याएं सुनी । इस अवसर पर जी नार्थ मनपा सहायक आयुक्त किरण दीघावकर मौजूद थे।
कल देर शाम मुंबई मनपा आयुक्त का पदभार संभालने के बाद ही उन्होंने मनपा उपायुक्तों के साथ बैठक लेकर संबंधित क्षेत्रों में कोविड-19 के विषय पर जानकारी प्राप्त की। आज सुबह दौरे पर निकल गए, बाई जमुना बाई धर्मादाय नायर अस्पताल पहुंचे /इस अवसर पर अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ मोहन जोशी ने अस्पताल प्रशासन की पूरी जानकारी उन्हें भी दी /
डॉ जोशी ने बताया कि 18 अप्रैल 2020 से माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार नायर अस्पताल को कोरोना संक्रमित लोगो के लिए शामिल किया गया ,जिसमे इस समय 531 बेड उनके लिए आरक्षित हैं जिनमे 53 बेड अति दक्षता विभाग में रखे गए हैं। 110 बेड गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
पिछले 22 दिनों में 44 प्रसूति सफलतापूर्वक की जा चुकी है। 27 डायलिसिस यूनिट कोरोना मरीजो के लिए उपलब्ध की गई है।
कोरोना मरीजो की स्थिति गंभीर होने पर आईसी एम आर के निर्देशानुसार प्लाज्मा थेरपी करने की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
महामारी से अनवरत लड़ने के लिये डॉक्टरों, नर्सो व अस्पताल प्रशाशन को व्यक्तिगत रूप से श्री चहल ने धन्यवाद दिया। श्री चहल उक्त अवसर पर पी पी ई किट पहने हुए थे।
अति दक्षता विभाग में जाकर प्रत्यक्ष रूप से कोरोना मरीजो से आयुक्त चहल ने कुशल क्षेम पूछा। छोटी से छोटी समस्या होने पर भी तुरंत प्रशाशन से संपर्क करने का आवाहन भी किया है।
इसके बाद चहल धारावी के स्लम इलाके मुकुंद नगर व शास्त्री नगर भी पहुंचे।
प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर नागरिकों से सीधे बात चीत की। सार्वजनिक शौचालयों का दौरा किया ,स्थानीय कार्यरत संस्थाओं को भी नियमित साफ सफाई , सैनिटाइजर का उपयोग आदि के निर्देश दिए।
मुकुंद नगर में जाकर उन्होंने पुलिस प्रशाशन को संचार बंदी का पूर्ण पालन कराने की जिम्मेदारी पर जोर दिया।
नागरिकों के घर तक जाकर आयुक्त ने उनसे भोजन, राशन, खाना पानी, सब्जी आदि की उपलब्धता पर सवाल पूछे।
कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आनेवाले लोगो को अधिक से अधिक निकालकर संस्थागत क्वारंटाइन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर से भी उन्होने मुलाकात की।
(धारावी में आइएएस नाव नियुक्त मुम्बई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल)
(मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल मुम्बई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल में आज विजिट करते हुए)
No comments
Post a Comment