0 सायन कोलीवाड़ा और संबंधित परिसर में भी कोरोना ने किया प्रसार, चालो ,झोपड़ियों तक पहुंच गया संक्रमण।नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता। - Khabre Mumbai

Breaking News

सायन कोलीवाड़ा और संबंधित परिसर में भी कोरोना ने किया प्रसार, चालो ,झोपड़ियों तक पहुंच गया संक्रमण।नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता।

सायन  कोलीवाड़ा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या में अचानक बाढ़ आ गई है /  आलम यह है की  कोरोना की यह बीमारी अब सिर्फ रिहायशी इमारतों तक ही नही, बल्कि  स्लम , झोपडी इलाके भी पहुंच गई है/

 सायन कोलीवाड़ा , गुरु तेग बहादुर नगर हार्बर रेलवे स्टेशन और सायन  स्टेशन से नजदीक है | पिछले दिनों यहाँ मनपा ईमारत  अ ४  में एक संक्रमित है/ जानकारी के अनुसार प्रतिक्षा   नगर स्थित प्रेस कॉलोनी से लगभग ५ पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं / इसी कड़ी में हेमंत मांजरेकर रोड स्थित प्रयाग बेकरी के निकट नव दुर्गा चाल कमिटी से २ कोरोना संक्रिमत हुए हैं/ उनसे जुड़े अन्य लोगो की भी जाँच जारी है |  समाज मंदिर हाल के निकट प्रगति चाल से एक मनपा कर्मचारी को कोरोना संक्रमित बताया गया है | मनपा ने इन चालो में अपना नोटिस लगाकर आम जनता से आवाजाही न करने की अपील कर  चुकी  है |

प्रतीक्षा नगर में ट  २  ईमारत से भी संक्रमित मरीज मिले है |  इसी तरह पुलिस अधिकारी वसाहत से ,चूनाभट्टी के ईमारत क्रमांक १ बी ,म्हाडा कॉलोनी , मनपा ईमारत क्रमांक 'ग ' , भंडारवाड़ा ,सायन  मुख्य रोड से  संक्रमित मिले हैं / , श्री गणेश सेवा समिति चाल - सायन  कोलीवाड़ा  से संदिग्ध को जाँच के लिए ले जाया गया है /  षणमुखानंद हॉल के पास फ्लेंक रोड सस्थित रतन सागर ईमारत से मरीज मिला है |  मनहर निवास , जैन सोसाइटी  सायन  से भी मरीज मिले हैं /

कोंकणी नगर , जय महाराष्ट्र रोड से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है | जी टी बी मोनोरेल के निकट म्हाडा कॉलोनी डी  /३ ईमारत , शुक्ल होटल के नजदीक से क्रोना संक्रमित पाए गए हैं | चूनाभट्टी के मुक्तदेवी मंदिर के निकट मोहन नगर से ,पंजाबी कॉलोनी के हरी मंदिर के पास ,चुना भट्टी फाटक के निकट भृंगीऋ ईमारत से भी कोरोना संकर्मित पाए गए हैं \

गौरतलब हो कि  कल तक आये आंकड़ों के अनुसार , मुंबई में अब तक ५५८९ पॉजिटिव मरीज हैं, २१९ मरीजों की दुर्भाग्य से मृत्यु हो चुकी  है और १०१५ ऐसे मरीज हैं जिन्हे या तो ठीक किया जा चुका है या उन्हें डिस्चार्ज कर  दिया गया है  / 

No comments