महाराष्ट्र कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को दिया जाए बेरोजगार भत्ता / ओला और उबर के मालिक अपने ड्राइवरों को हर हफ्ते दे रहे हैं आर्थिक सहयोग।
राज्य में 10 लाख से ज्यादा निजी ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक अपना भरण-पोषण करते हैं महाराष्ट्र में 20 मार्च के बाद से ही लॉक डाउन शुरू हो गया जिसके बाद यह लोग घर बैठे हैं ।इनका जीवन टैक्सी और ऑटो रिक्शा चलाकर ग्राहकों को उनके स्थान तक पहुंचाने और उनसे भाड़ा लेकर टैक्सी मालिकों को उनकी बचत देकर बचे हुए पैसे से चल रहा था।
यह भी रोजमर्रा का जीवन जी रहे हैं लेकिन एक 40 दिन से ज्यादा लॉक डाउन होने के बाद लगभग उनकी बची हुई जमा पूंजी भी खत्म हो गई है । अब इन्हें तुरंत सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है ।
गौरतलब हो , प्राइवेट टैक्सी कंपनियां ओला, उबर के मालिक उनसे जुड़े हुए ड्राइवरों को हर हफ्ते समुचित आर्थिक राशि उनके खाते में दे रहे हैं ताकि उन्हें सहयोग किया जा सके । लेकिन ऐसे टैक्सी और रिक्शा चालक जो निजी या भाड़े के रूप से काम कर रहे थे वह सब बैठे हैं। इन्हें तत्काल आर्थिक सहायता बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जाने की जरूरत है ।
महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान जो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं उन्होंने हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहब ठाकरे को इस संदर्भ में लिखित पत्र देकर उन से निवेदन किया है की 10 लाख से ज्यादा राज्य के रीक्शा टैक्सियां चालकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करें।
(मुख्यमंत्री को दिया गया पत्र)
No comments
Post a Comment