पालघर हत्याकांड को लेकर संतों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला / सौंपा ज्ञापन - दोषियों पर निष्पक्ष और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग/
16 अप्रैल को पालघर के निकट हुई जूना अखाड़ा के दो संतों और उनके ड्राइवर इन ३ लोगों की मृत्यु के बाद वायरल हुए वीडियो ,पुलिस के अकर्मण्य स्वरूप को देखते हुए और क्रूर भीड़ के द्वारा हिंसात्मक तरीके से निर्दोष शैलेश गिरी जी और स्वामी कल्पवृक्ष जी महाराज की नृशंस हत्या से पूरा संत समाज काफी आक्रोशित और दुखी है।
महाराष्ट्र सरकार ने इस हत्याकांड से जुड़े हुए ११० लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें ९ लोग नाबालिग होने के चलते बाल सुधार गृह भेजे गए हैं और अन्य १०१ लोगों को ३० अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है/ इसी क्रम में आज महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से संतों का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा ।
मुंबई से स्वामी शंकारानंद सरस्वती जी महामंडलेश्वर ,अन्य दो प्रमुख संतो -महामंडलेश्वर सुखदेवानंद जी महाराज और महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद जी के साथ राज्यपाल से मिले, उन्हें दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए अपना ज्ञापन सौंपा पूरे घटनाक्रम को उनके सामने विस्तार से रखा और संत समाज के आक्रोश और दुख के बारे में अवगत कराया है|
(महामंडलेश्वर स्वामी शंकरा नंद सरस्वती जी और स्वामी सुखदेवानंद जी, स्वामी विश्वानंद जी महाराज- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी को ज्ञापन सौंपते हुए आज राजभवन में)
No comments
Post a Comment