महाराष्ट्र ने अब तक का अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 778 नए मरीज शामिल किए ।कुल मरीजों की संख्या 6000 से भी ज्यादा । मुंबई में भी नए आकड़े को छूते हुए 552 नए केस मिले। 4000 से अधिक मरीज अब सिर्फ मुंबई में । पिछले 4 दिन में राज्य में 2000 केस
कल गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे बुरा दिन साबित हुआ ।778 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए ।
जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मुंबई से रही।
मुंबई शहर में 552 नए केस मिले । इसी के साथ अकेले मुंबई में 4206 तो महाराष्ट्र में 6427 मरीज हो चुके हैं, 283 मरीजों की मौत हो चुकी है।
No comments
Post a Comment