रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी पर रात में हुआ हमला। दफ्तर से गाड़ी चला कर घर लौटते वक्त आधी रात को बाइक सवारों द्वारा कार विंडो तोड़ने की कोशिश। एनएम जोशी मार्ग पुलिस में दर्ज हुई शिकायत दोनों आरोपी गिरफ्तार।
रिपब्लिक टीवी न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी कल रात 12:15 बजे अपने न्यूज़ स्टूडियो कार्यालय बॉम्बे डाइंग लोअर परेल से 500 मीटर दूर स्थित गणपतराव कदम मार्ग निवास स्थान पर जाने के लिए गाड़ी से निकले ।कुछ ही दूरी पर दो अज्ञात बाइक सवार ने उनका पीछा किया। बाद में बाइक उनकी गाड़ी के आगे ला दी गई ।कार के विंडो को तोड़ने की कोशिश की गई । किसी लिक्विड से भरी हुई बोतल भी विंडो पर तोड़ी गई ।कुछ वक्त के लिए अरनव नीचे झुक गए और गाड़ी की गति बढ़ा दी /
उस वक़्त उनकी पत्नी उनके बगल की सीट पर थी।अपने गाड़ी की मिरर से उन्होंने देखा की उनके सुरक्षा रक्षकों ने उन दोनों हमलावरों प्रतीक कुमार मिश्र, अरुण दिलीप बोराडे को पकड़ लिया है। अर्नब गोस्वामी ने गाड़ी बिल्डिंग के कार पार्किंग वाले परिसर में पार्क की और सुरक्षा सुरक्षा रक्षकों से पूछा, यह लोग कौन थे; जवाब मिला, मुंबई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थे जो घटना स्थल से जा चुके थे ।
इस पूरे घटनाक्रम पर अर्णब गोस्वामी ने 15 मिनट के बाद एक वीडियो जारी किया और यह जानकारी दी / फिलहाल दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं/ एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है/ गोस्वामी ने इस घटना के बाद कहा , "सोनिया गांधी मैं आपको बता दूं कि आप इस वक्त देश की सबसे बड़ी कायर है आपने मुझ पर हमला करवाने की कोशिश की डीसीपी समेत कई अधिकारियों से बात की है और मुझे आप जैसे लोगों से डरने की कोई जरूरत नहीं है|"
क्या है पूरा मामला
दरअसल , बीते 16 अप्रैल को पालघर के निकट चिंचली गांव में हुई जूना अखाड़ा के दो संतो की पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हिंसक भीड़ के द्वारा बर्बरता पूर्वक हत्या हो जाने के बाद पूरी घटनाक्रम पर अर्णब गोस्वामी अपने चैनल पर डिबेट कर रहे थे/
उन्होंने यह भी कहा सोनिया गांधी इससे खुश हैं /पिछले 5 दिनों में उन्होंने इस पूरी घटना पर कुछ भी बयान नहीं दिया है/ क्या इस देश में भगवा रंग, गेरुआ वस्त्र पहनना अपराध है/ पुलिस ने किस राजनीतिक दबाव के चलते अपनी भूमिका नहीं निभाई/ उन्होंने मोमबत्ती गैंग की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।
सोनिया गांधी पर सीधे तौर पर बोलने के बाद अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राजस्थान के अशोक गहलोत ने भी इस बयान पर निंदा करते हुए कहा की , गोस्वामी ने पत्रकार की सारी सीमाएं पार कर दी ;उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए / मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अर्णब गोस्वामी के बयान की भर्त्सना की है।
No comments
Post a Comment