0 20083 कुल मरीजों के साथ भारत बना विश्व का 17 वां देश;महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और राजस्थान के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र की संख्या हुई 5 हजार से ज्यादा; कल राज्य में 552 मरीज, 12 मौतें हुई रिकॉर्ड/ धारावी में आंकड़ा पहुंचा 180/ राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से मुम्बई ,पुणे और आसपास के शहरों में दी हुई छूटें ली वापस/ - Khabre Mumbai

Breaking News

20083 कुल मरीजों के साथ भारत बना विश्व का 17 वां देश;महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और राजस्थान के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र की संख्या हुई 5 हजार से ज्यादा; कल राज्य में 552 मरीज, 12 मौतें हुई रिकॉर्ड/ धारावी में आंकड़ा पहुंचा 180/ राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से मुम्बई ,पुणे और आसपास के शहरों में दी हुई छूटें ली वापस/

कल मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक 20,000 से ज्यादा कोविड-19 पोजिटिव मरीजों की संख्या के साथ देश विश्व में 17 में पायदान पर पहुंच गया है। कल सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल ,राजस्थान से आए नकारात्मक मामलों के साथ  दूसरा सबसे बुरा दिन देश के लिए रहा।

 1493 नए मरीज और 49 मौत  की खबर मिली है ;देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 645 हो चुकी है/  महाराष्ट्र से पिछले 2 दिनों में 1000 से ज्यादा मरीज  संक्रमित पाए गए हैं; कल 552 मरीजों के साथ महाराष्ट्र का आंकड़ा  5218 हो चुका है।

वही सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी सर्कल से 12 नए मामले आए हैं और वहां कोविड-19 मरीजों की संख्या 180 हो चुकी है ।


मुम्बई के कस्तूरबा अस्पताल ने कल 100 वें कोविड-19 प्रभावित मरीज को डिस्चार्ज किया है; इस प्रकार कस्तूरबा अस्पताल को 100 मरीजों को सफलतापूर्वक डिस्चार्ज करने का यश मिला है/ इसी तरह शहर के कुछ अन्य अस्पतालों ने भी 75 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया है/ महानगर पालिका ने वर्ली कोलीवाडा में संक्रमण से बचने के लिए घरों घरों में सैनिटाइजेशन सामाजिक दूरी जैसे नियमों को पालने पर अभिनंदन किया है।

 मुंबई के ही चरनी रोड स्थित भाटिया अस्पताल में 10 और हॉस्पिटल स्वास्थ्य कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जो कि चिंताजनक है ।राज्य के द्वारा कंस्ट्रक्शन वर्क में दी हुई छूट वापस लेने के बाद मेट्रो परियोजना पर शुरू हुआ काम कल फिर से बंद कर दिया गया है ।हालांकि मानसून के पहले की गतिविधियां जारी रहेंगी।

राज्य से पिछले 6 दिनों से एकल  संख्या वाली मौत के आंकड़ों का रिकॉर्ड कल बढ़ कर दो अंको में पहुंच गया और 12 मौते दर्ज की गई है। कल राजस्थान से 159 और पश्चिम बंगाल से 53 नए केस दर्ज किए गए हैं। गुजरात से भी 293 मरीज कल दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र के 552 मरीजों की संख्या में कल सिर्फ मुंबई से 419 केस दर्ज किए गए हैं। राज्य में 100000 से अधिक लोग होम क्वॉरेंटाइन या अन्य स्थानों पर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं।


राज्य सरकार में 20 अप्रैल दी हुई छूटे कैंसिल कर दी हैं ।मुंबई और पुणे, अन्य शहरों में जिन चीजों को लेकर जैसे स्वीट, फरसाण ,रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन आदि पर दिए गए निर्देशों को वापस ले लिया गया है और उन सभी शहरों को जो कोविड-19 संक्रमित हैं और इन दो शहरों के आसपास हैं उन सभी के लिए 20 अप्रैल से जारी किए गए दिशा-निर्देश निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि, मेडिकल और खाद्य सामग्री जरूरतमंद  वस्तुएं, इनकी सप्लाई पहले की तरह जारी रहेगी।

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से यह मंशा जाहिर की है कि महाराष्ट्र में ६ लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूर हैं और वे अपने घर जाना चाहते हैं । यदि हम यह  जानते हैं कि को रोना का संक्रमण और अधिक बढ़ सकता है; तो इन दिहाड़ी मजदूरों को विशेष ट्रेनों का प्रबंधन करके उनके गांव जाने का प्रबंध किया जा सकता है / यदि 15 मई तक संक्रमण के बढ़ने के आसार लग रहे हैं तो हमारे पास पर्याप्त समय है की इन मजदूरों को विशेष ट्रेनों के द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए या उन्हें ट्रेनों में ही क्वॉरेंटाइन करके उनके यहां तक पहुंचाया जा सकता है/ केंद्र सरकार को इस पर विचार करने की आवश्यकता है और इससे संबंधित दिशानिर्देश अप्रैल अंत तक जारी करने की कोशिश करें।

मध्यप्रदेश के इंदौर से कल एक और पुलिस इंस्पेक्टर 59 वर्षीय की कोविड-19 से चलते मौत हो गई ।गौरतलब हो कि 2 दिन पहले इसी इलाके से एक और पुलिस ऑफिसर की मृत्यु कोरोना के चलते हो गई थी ।

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है।

No comments