कोरोना की बढ़ती परिस्थिति पर पीएम मोदी ने बुलाई 8 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग -सांसद होंगे शामिल, टी एम सी कर सकती है बहिष्कार ।
कल देर रात तक देश में करोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3600 के पार हो चुकी है दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुई पिछले महीने की तबलीगी जमात की मीटिंग में शामिल हुए लोगों में से 1023 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं इन सभी को अस्पताल में करंटीन किया जा चुका है उधर जमात के धर्मगुरु मोहम्मद ने पुलिस को कहा है कि उन्होंने खुद को समाज से अलग करते हुए क्वॉरेंटाइन कर लिया है उनका यह समय समाप्त होते ही वह पुलिस को सरेंडर कर देंगे ।
फिलहाल पुलिस द्वारा और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा भेजी गई प्रश्नावली का जवाब धर्मगुरु के वकील ने 9 पन्नों में दिया है ।जांच एजेंसियां इस जांच में जुटी हैं किया जमात कब से है पूरे विश्व में सदस्य कितने हैं टर्नओवर कितना है सरकार को कितना टैक्स भरते हैं पिछले साल में जमात की ओर से कितनी जगहों पर कितनी सभाएं की गई ।
ज्ञात को हो दिल्ली के निजामुद्दीन मार्ग पर स्थित मरकज में आयोजित विशाल सभा जो तीन-चार दिन तक चली जिसमें 15 सौ से अधिक लोग शामिल थे जिसमें कई सौ विदेशी भी थे पुलिस के अधिकारी बहुत से लोगों को अब तक तलाश कर रहे हैं इस जमात से संक्रमित लोगों की 1023 की संख्या पूरे देश के कोरोना संक्रमित लोगों का लगभग 30% है । इस जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
दुख की बात है जहां सरकार ने लॉक डाउन करके सही समय पर सूझबूझ का परिचय दिया और कोविड-19 की परिस्थिति पर काबू पाने के लिए सभी को घर में रहने की हिदायत दी, सोशल डिस्टेंसिंग को पालने की सलाह दी गई कई राज्यों में धारा 144 के तहत कर्फ्यू भी लगाई गई ताकि एक साथ 4-5 लोगों से ज्यादा समूह में लोग ना आ सके , वहीं दूसरी ओर तबलीगी जमात के लोग हजारों की संख्या में 1 साथ रहना, उठना बैठना,खाना - पीना सब करते रहे। यही धर्मगुरु मस्जिद को बंद करने के खिलाफ विशेष मुस्लिम समुदाय को भड़काते रहे, यह कह कर यह अल्लाह की मर्जी से हो रहा है यह वक्त मस्जिद में नमाज अदा करने का है ।यह वक्त है देश में इस्लाम का परचम लहराने का । सरकार पर भी आरोप लगाया किस प्रकार सरकार लोगों से खुद मिलती है और हमें मिलने से मना करती है ।
तबलीगी जमात के लोगों पर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के साथ दुर्व्यवहार का मामला भी सामने आया है ।गाजियाबाद अस्पताल के सीएमओ ने बाकायदा लिखित शिकायत देकर गाजियाबाद पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है उनकी शिकायत के अनुसार तबलीगी सदस्य नंगे होकर अस्पताल में घूमते हैं अश्लील गाने बजाते हैं नर्सों को गंदे इशारे करते हैं। इंदौर में मुस्लिम वर्ग ने वहां जांच के लिए गए डॉक्टर की टीम पर पथराव भी किया। एक अन्य मामले में मुस्लिम वर्ग ने पुलिस पर थूका भी है इन सब मामलों में देश के अलग-अलग राज्यों से विभिन्न आ रहे हैं हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे निकल प्रेस वार्ता के जरिए सरकार से पूछा है ऐसे लोगों का इलाज हम क्यों कर रहे हैं ऐसे लोगों को जिनके लिए राष्ट्र से बड़ा धर्म है और उन्हें देश की परवाह नहीं है आम जनता की जीवन से खेल रहे हैं ऐसे लोगों को तत्काल गोली मार दी जानी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस पर चर्चा जरूर करेंगे।
आज प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए 130 करोड़ देशवासियों के द्वारा घर की बत्तियां लाइटें बंद रखी जाएंगी और घर के दरवाजे पर या छत पर दीपक जलाए जाएंगे दीपक के अलावा लोग टॉर्च मोबाइल फ्लैश लाइट या मोमबत्ती मोमबत्ती का प्रयोग कर सकते हैं राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के प्रति यह संदेश दिया गया है मोदी जी ने यह कहा है ऐसा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना है किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना है।
मोदी जी के इस निवेदन पर कई विरोधी पार्टियों के सुर भी निकलने लगे हैं महाराष्ट्र से शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड उन्हें मोदी जी की अपील को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है वहीं राज्य मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने जनता को मूर्ख बनाने की अपील से तुलना की है उन्होंने कहा वह ऐसा नहीं करेंगे।
(वर्षा गायकवाड़-राज्य शिक्षा मंत्री)
(महाराष्ट्र गृह निर्माण मंत्री व राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड )
कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी के अध्ययन के बाद जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत को 21 दिन के बजय 49 दिनों का लॉक डाउन करना चाहिए तभी यह संक्रमण की समस्या हल हो सकेगी।
एक और प्रतिष्ठित बोस्टन स्टडीज ग्रुप के अनुसार भारत मे जून के चौथे हफ्ते से लॉक डाउन खत्म होना शुरू होगा और क्रमशः राज्यो की स्थिति के अनुसार सितंबर के दूसरे हफ्ते तक पूर्णतः लॉक डाउन खत्म किया जा सकेगा ।
कल देर शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने ७ वर्षीय आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे जिद करते हैं, वहीं आराध्या ने ७वे जन्मदिन पर केक काटने के बजाय मुख्यमंत्री राहत कोष में 1000 रुपये का दान दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि १४अप्रैल के बाद लॉक डाउन समाप्त होगा या नही यह पूरी तरह जनता पर निर्भर है।
गौरतलब हो कि राज्य में कल १४५नए मामले आये ,जबकि देश मे कुल सबसे ज्यादा ५८६कोरोना के मामले आए हैं। महाराष्ट्र कोरोना प्रभावित मरीजो की संख्या की दृष्टि से सबसे ऊंचे पायदान पर है। तमिलनाडु और केरल में भी अचानक से बहुत इजाफा हुआ है।
तबलीगी जमात के लोग १७ राज्यों में जा चुके हैं और कोरोना के प्रसारण में कोई कसर नही छोड़ी है। उनके भी १०२३लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
(तबलीगी जमात का मुखिया-मौलाना मोहम्मद साद)
No comments
Post a Comment