0 मुंबई से सटे वसई के दिवा नमन गांव में होना था तबलीगी जमात का दो दिवसीय कार्यक्रम 14 मार्च को था आयोजन महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने किया निरस्त ।रत्नागिरी पुणे , रायगढ़ में भी होना था आयोजन। - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई से सटे वसई के दिवा नमन गांव में होना था तबलीगी जमात का दो दिवसीय कार्यक्रम 14 मार्च को था आयोजन महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने किया निरस्त ।रत्नागिरी पुणे , रायगढ़ में भी होना था आयोजन।

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय विभाग से  बड़ी खबर आई है, तबलीगी जमात जिसका आयोजन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुआ था उसी का कार्यक्रम मुंबई से सटे वसई पश्चिम के दीवा नमन गांव में आयोजित किया गया था इस आयोजन में 50000 लोगों के जमा होने का कार्यक्रम था 14 -15 मार्च के दो दिवसीय इस कार्यक्रम के आयोजन  प्रस्ताव को शुरुआत में स्थानीय अधिकारियों से मंजूरी मिल गई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखकर बाद में इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया आयोजन का प्रस्ताव वसई की शमीम सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित था । दिल्ली में हुए मरकज कार्यक्रम में मुंबई के गोरेगांव से भी कुछ लोग ट्रेन से गए थे ऑल ट्रेन से ही तो वापस भी आ गए थे ।
मुंबई में  कोरोना से कल चार और मौत हो चुकी है।

गृह विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया , क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद होने से कोरोना  महामारी की समस्या बढ़ सकती है इसलिए इसकी मंजूरी को निरस्त किया जाता है और सख्त हिदायत दी जाती है कि किसी भी सूरत में कार्यक्रम का आयोजन न किया जाए ।

(महाराष्ट्र गृह मंत्री और राकांपा लीडर अनिल देशमुख)

तबलीगी जमात का ऐसा ही धार्मिक आयोजन महाराष्ट्र के रत्नागिरी ,पुणे और रायगढ़ में भी होने जा रहा था बहुत ही सही समय पर स्थानीय अधिकारियों और गृह विभाग के द्वारा मंजूरी नहीं दी गई अन्यथा आज उसके भयानक परिणामों की कल्पना  होनी मुश्किल थी।

मुंबई की ओर से  442 मोबाइल नंबर पुलिस को दिए गए हैं यह उन व्यक्तियों के नंबर है जो दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के मरकज कार्यक्रम स्थल पर से महज 1 वर्ग किलोमीटर की दूरी पर थे आशंका यह है इनमें से कई लोग उस जमात से जुड़े हो सकते हैं इसकी जांच अभी जारी है।

 बता दें इस जमात के लोग देश के 17 राज्यों में जा चुके थे और करोना के लिए बड़े संकट के रूप में उभरे हैं इस जमात के 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कल सिर्फ 24 घंटे में 145 तो मुंबई में 52 नए मरीज आए हैं।

No comments