0 चीन से आयात किए 500000 कोविड-19 टेस्ट किट कल दिल्ली में सुबह 11:30 पर पहुंचामहाराष्ट्र की स्थिति अब भी नाजुक कल आए 286 नए मरीजों के साथ राज्य में संक्रमित रोगियों की संख्या 3000 के पार 21 अप्रैल से महाराष्ट्र में कुछ उद्योगों में उत्पादन में हो सकती है हलचल - Khabre Mumbai

Breaking News

चीन से आयात किए 500000 कोविड-19 टेस्ट किट कल दिल्ली में सुबह 11:30 पर पहुंचामहाराष्ट्र की स्थिति अब भी नाजुक कल आए 286 नए मरीजों के साथ राज्य में संक्रमित रोगियों की संख्या 3000 के पार 21 अप्रैल से महाराष्ट्र में कुछ उद्योगों में उत्पादन में हो सकती है हलचल

कल महाराष्ट्र में 286 नए मरीजों के सकारात्मक रिजल्ट आने के बाद राज्य में मरीजों का कुल आंकड़ा 3202 हो चुका है बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई मुंबई शहर थाने पुणे नागपुर सांगली यवतमाल नासिक औरंगाबाद बुलढाणा यह रेड हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं जो लगातार निगरानी में रहेंगे। महाराष्ट्र से ही कोल्हापुर अमरावती पालघर जैसे क्षेत्र क्लस्टर जोन घोषित किए गए हैं क्योंकि यहां कुछ क्षेत्रों में अधिक मरीज हैं ।

राज्य में 9 मार्च को पुणे से पहला केस आया था जिसमें एक ही परिवार से 3 लोग संक्रमित पाए गए थे। लेकिन पिछले 15 दिनों में यह आंकड़ा बहुत ही ज्यादा बड़ा है। 31 मार्च तक राज्य मरीजों की संख्या 300 तक ही थी पिछले 1 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच इस आंकड़े में 10 गुना इजाफा हुआ है और अब मरीजों की संख्या 3202 हो चुके हैं राज्य सरकार में सामाजिक दूरी बनाए रखने घर में ही संसार बंदी का पालन करते हुए रहने के कड़े निर्देश दिए हैं।

 पिछले सप्ताह ही मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त प्रवीण परदेसी में मास्क लगाने को लेकर लिखित आदेश जारी किया है आज भी महानगर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां भीड़ हो रही है गौरतलब हो तबलीगी जमात के बहुत से लोगों के संक्रमित होने की वजह से यह आंकड़ा काफी अधिक हो चुका है ।

देश में कई जगहों से तबलीगी जमात के लोग आज भी सामने से नहीं आ रहे हैं उन्हें ढूंढ ढूंढ कर निकालना पड़ रहा है कई जगहों पर तबलीगी जमात के शांति दूतों के अश्लील हरकतों की भी जानकारी सामने आ रहे हैं कई जगहों पर डॉक्टरों से डॉक्टरों को पत्थर फेंकना मारना पीटना नर्सों को अश्लील गाने सुनाना छेड़ना अस्पताल परिसर में नंगी घूमने जैसी शिकायतें भी मिली हैं ।

पूरे भारत में 13081 मरीज पाए गए हैं इसमें 488 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 1488 मरीज या तो ठीक हुए हैं या उन्हें डिस्चार्ज किया गया है या स्थानांतरित किया गया है। पूरी दुनिया में 195 से ज्यादा देश इस महामारी की गिरफ्त में है और 21 लाख 9हजार  से ज्यादा लोग संक्रमित हैं ।

महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की उद्योग धंधों से संबंधित उच्च स्तरीय अधिकारियों से मीटिंग होने के बाद यह बात सामने आई है 21 अप्रैल से कुछ उद्योग धंधों को फिर से कामकाज शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है ,हालांकि प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कह दिया है कि अगर इन इलाकों में कोरोना के कोई भी नए केस सामने आए तो दी हुई सभी छूटे वापस ले ली जाएंगी।

 महाराष्ट्र सरकार  कुछ शर्तों और नियमों के साथ कुछ उद्योग धंधों को फिर से क्रियान्वित करने के बारे में सोच रही है।

No comments