0 मुम्बई की नार्थ इंडियन चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही है प्रतिदिन 600 फ़ूड पैकेट्स का वितरण, धारावी में संस्था अध्यक्ष समेत कई सहयोगी गरीबों का बन रहे सहारा। - Khabre Mumbai

Breaking News

मुम्बई की नार्थ इंडियन चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही है प्रतिदिन 600 फ़ूड पैकेट्स का वितरण, धारावी में संस्था अध्यक्ष समेत कई सहयोगी गरीबों का बन रहे सहारा।

धारावी ,एशिया की सबसे बड़ा स्लम एरिया का तमगा ले चुका है। छोटे छोटे घरों में 6 से 8 लोग एक साथ रहते हैं, कई संकरी गलियां, चाल, स्लम की घनी आबादी है। पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना ने यहां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। 

सिर्फ धारावी में कोरोना के 55 से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं। पूल थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था प्रशाशन ने यहां की हुई है।

ऐसे में घनी आबादी वाले इस इलाके में कई संस्थाओं ने अपनी सेवा शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में वर्ष 2005 से मुम्बई में सक्रिय नार्थ इंडियन चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने सदस्यों, सहयोगियों के साथ मिलकर स्वपाक भोजन के पैकेट लोगों को घर घर जाकर वितरित कर रहे हैं। यह सेवा कार्य जिलाधिकारी के अंतर्गत गठित आपातकालीन सेवा समिति ( फ़ॉर कोविड 19 विषाणु) की देखरेख में किया जा रहा है।

संस्था के अध्यक्ष बलवंत चावरिया के अनुसार, धारावी के इस स्लम में मदद की बड़ी आवश्यकता है। एक बड़ी संख्या यहाँ मजदूरों की है जो रोज़ कमाकर खानेवाले गरीब तबके से आते हैं। लॉक डाउन के चलते इन पर भी मुसीबत आ गई है। प्रशाशन पूरा सहयोग दे रहा है। हमने भी मदद के हाथ बढ़ाये हैं। प्रतिदिन 600 फ़ूड पैकेट संस्था द्वारा यहां वितरित किया जा रहा है। दोपहर और शाम को हम यह सेवा दे रहे हैं। 

इस सेवा कार्य मे  संस्था के धारावी विभाग के अध्यक्ष राजू दलवी,  विकास रोकड़े (ट्रेझरर), गिरिराज शेरखान (सेक्रेटरी), सेल्वाकुमार नाडार (कार्याध्यक्ष) , पी एस बैजू, कृष्णा ,सुरेंद्र आदि  गणमान्यों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

धारावी के इस उपक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री चावरिया, सहयोगी श्री राजू दलवी  समेत कई सहयोगी गण अपनी सेवा दे रहे हैं।


(फ़ूड पैकेट्स लेकर जाते हुुुए संस्था के अध्यक्ष बलवंत चावरिया)

यह संस्था पिछले कई वर्षों से मेडिकल क्षेत्र में भी सहयोग करती आ रही है। 

No comments