धारावी में कोविड-19 मरीजों की संख्या हुई 103 कल 17 नए मामले आए 50,000 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को बिहार फाउंडेशन , रोटरी क्लब, रोटी बैंक ,धारावी फाउंडेशन वेदांता जैसे कई संस्थान रोज दे रहे हैं फूड पैकेटजी साउथ जी नॉर्थ और ई वर्ल्ड बने सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के हॉट स्पॉट जॉन21 अप्रैल से टेक्सटाइल कंस्ट्रक्शन देसी चुनिंदा क्षेत्रों को काम करने की इजाजत कोविड-19 से बिना प्रभावित क्षेत्र में यह काम हो सकेगा
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी माने जाने वाली मुंबई की धारावी क्षेत्र से स्थानीय विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी और एआईसीसी की सचिव वर्षा गायकवाड हैं।यह क्षेत्र जी नॉर्थ मनपा वार्ड में आता है जहां मनपा सहायक आयुक्त किरण दिघावकर पोस्ट पर तैनात हैं ।
सांसद राहुल शेवाले, सायन कोलीवाड़ा से विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद से विधायक प्रसाद लाड जैसे कई राजनीतिक पदाधिकारी धारावी के और उससे सटे सायन के क्षेत्र में हर संभव कोशिश दे रहे हैं।
धारावी फाउंडेशन के अनुसार वर्षा गायकवाड़ ने हाल ही में 200 किलो चावल दिया , जिससे काफी मदद मिली है।
रोटी बैंक ,रोटरी क्लब ,बिहार फाउंडेशन, वेदांता फाउंडेशन, धारावी फाउंडेशन ,नॉर्थ इंडियन चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी कई संस्थाएं रोज दोनों समय गरीबों को फूड पैकेट देने की महान सेवा में जुट गई हैं। बता दें , राशन की दुकानों में चार-पांच दिन पहले ही चावल पहुंचा है राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जा रहा है लेकिन इसके अलावा दाल, सब्जी इन सभी का अकाल पड़ा है। क्या आम जन सिर्फ चावल खा सकते हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जो कई अन्य राज्यों से आकर यहां मजदूरी कर रहे हैं जो हो कमा कर खाते हैं फिर चाहे वो बिल्डिंग बनाने का काम है, होजियरी का काम हो ,लोगों के घर रिपेयरिंग का काम हो, प्लंबिंग इलेक्ट्रिक का काम है ,कपड़े से संबंधित काम हो। ऐसे मजदूरों की संख्या धारावी में 50000 से भी ज्यादा है जिनके पास न तो पैसे हैं और ना ही खाने के लिए राशन है ऐसे में वे जाएं तो जाएं कहां ।
बिहार फाउंडेशन बिहार सरकार की ओर से अधिक अधिकृत संस्थान है, धारावी में ही किचन शुरू कर प्रतिदिन 10000 से ज्यादा फूड पैकेट वितरित कर रही है बिहार फाउंडेशन में कई सरकारी अधिकारी जुड़े हुए हैं।
पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त डी शिवानंदन से प्रेरित और स्थापित हुई संस्था रोटी बैंक मुंबई पुलिस के साथ टाइप करके सभी गरीबों को फ़ूड पैकेट देने में जुटी हुई है।
बलराज दमरगिध्धा- समाज सेवक कहते हैं ,धारावी एक ऐसी स्लम एरिया है जहां जितना लाओ उतना कम है बलराज कहते हैं कि लोकल संस्थाओं की मदद से 5000 से ज्यादा फूड पैकेट प्रतिदिन वितरित कर रहे हैं। डांबर नगर ,सोशल नगर ,काला किला, 90 फीट रोड, पीला बंगला धारावी के एरिया हैं ; जहां छोटी बड़ी बहुत सी संस्थाएं अपनी सेवा दे रहे हैं और यह सिर्फ चावल नहीं देते बल्कि दाल सब्जी रोटी भी दी जाती है / कुछ लोकल लोगों की माने तो मनपा की तरफ से दिए जाने वाले फूड पैकेट मात्रा में इतने कम होते हैं एक व्यक्ति को भी पूरा नहीं पड़ता।
वही मनपा जी नॉर्थ के सहायक आयुक्त किरण दीघावकर का कहना है जनता 1916 पर कॉल करती है ,उसके हिसाब से हम फूड प्रिपेयर करते हैं और उन तक पहुंचाते हैं ।इस समय 15000 फूड पैकेट के लगभग प्रतिदिन धारावी में वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने जनता से आवाहन भी किए हैं जिसे भी खाने की जरूरत हो वह मनपा के 1916 इस नंबर पर फोन करके सूचित कर सकता है।
No comments
Post a Comment